नोएडा

गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पूरी तरह सील, लगा लंबा जाम

Arun Mishra
22 April 2020 2:38 AM GMT
गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पूरी तरह सील, लगा लंबा जाम
x
गाजियाबाद के बाद अब नोएडा से दिल्ली आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है.

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से उत्तर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है. गाजियाबाद के बाद अब नोएडा से दिल्ली आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नोएडा प्रशासन ने भी दिल्ली के साथ अपनी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया है. जरूरी सेवाओं के लिए पास जरूरी होगा. वहीं मीडिया कर्मियों के आईकार्ड अब नहीं चलेंगे. उन्हें पास बनवाने के लिए आज तक का वक्त दिया गया है.

कोरोना के कारण दिल्ली-गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस वजह से बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है. बॉर्डर पर तैनात एसआई गुरमुख सिंह ने कहा कि सिर्फ पास वाले लोगों, मीडियाकर्मियों, डॉक्टर, सफाईकर्मियों और सब्जी-फल लेकर आ-जा रही गाड़ियों को आने की इजाजत दी गई है.



देश में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच गई है और 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.


Next Story