नोएडा

किसानों ने फिर भरी हुंकार, प्रदर्शन के चलते दिल्ली-नोएडा DND फ्लाईओवर बंद

Special Coverage News
1 Feb 2019 12:53 PM GMT
किसानों ने फिर भरी हुंकार, प्रदर्शन के चलते दिल्ली-नोएडा DND फ्लाईओवर बंद
x
पुलिस ने दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

नोएडा : केंद्र सरकार से नाराज किसानों ने एक बार फिर हुंकार भरी है. जिसके चलते दिल्ली और नोएडा के जोड़ने वाले डीएनडी को फिलहाल बंद कर दिया गया है. डीएनडी बॉर्डर पर दोनों तरफ भारी पुलिस बल तैनात है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि किसानों के धरना प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित है, जिन वाहन चालकों को गाजीपुर से मयूर विहार जाना है, उनसे अनुरोध है कि NH 9 का प्रयोग करें.



गौतमबुद्ध नगर जिले से सटे टप्पल क्षेत्र के किसान दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे हैं. यह किसान टप्पल के गांव जिकरपुर में नए भूमि अधिग्रहण बिल के अनुसार भूमि अधिग्रहण करने की मांग को लेकर 50 दिन से धरना दे रहे थे. जिकरपुर की जमीन का अधिग्रहण यमुना एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान बसपा सरकार ने किया था. इस दौरान किसान व पुलिस के बीच संघर्ष हुआ था, जिसमें तीन किसान व एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई थी.

Next Story