नोएडा

डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग,अफसर नाकाम

Shiv Kumar Mishra
31 Dec 2022 1:10 PM IST
डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग,अफसर नाकाम
x

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।प्रदेश सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद जिले में निरंतर डग्गामार वाहनों का संचालन खुलेआम हो रहा है।वही जिम्मेवार अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हुये है। जिसके कारणआम जन मानस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।वही परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते डग्गामार वाहन सवारियों को असीमित संख्या में बैठाकर सड़कों पर धड़ल्ले से फर्राटा भरते नजर आते है।

शासन के सख्त आदेशो के वाबजूद भी जिला प्रशासन इन डग्गामार बसों पर शिकंजा कसने में नाकाम दिखता नजर आ रहा हैं।जिसके चलते डग्गामार बसों के संचालको के दिन प्रतिदिन हौसले बुलंद होते जा नजर आ रहे है।वही इसी विषय को लेकर नोएडा के सैक्टर-21 निवासी विमल सेहरावत ने जिला प्रशासन व पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत दी है।शिकायत में शिकायतकर्ता विमल सेहरावत ने आधिकारियों को बताया कि नोएडा के बोटनिकल गार्डन ( सेक्टर 38) एवं सेक्टर 37 से अनेकों डग्गामार वाहनों का संचालन किया जा रहा है एवं नियमों को ताक पर रख कर अनेकों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।वही डग्गामार वाहनों की वज़ह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो रही है और राज्य सरकार को वित्तीय नुकसान भी हो रहा है।

इसके अलावा आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक पर रख कर ऐसे डग्गामार वाहनों को अभय दान दिया जा रहा है। जिनकी वजह से इन लोगों का मनोबल अत्यधिक बढ़ा हुआ है।इसलिए यह लोग हजारों लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं और अभिप्राय पूर्वक केवल निजी स्वार्थ के लिए लोगों की जान जोखिम में डालकर अवैध डग्गामार वाहनों का संचालन करा रहे हैं।शिकायतकर्ता ने आग्रह किया है कि ऐसे वाहन स्वामियों पर इरादतन हत्या जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने एवं इन वाहनों के संचालन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की कृपा की जाये।शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत किये हुये आज दस दिन बीत चुके है लेकिन कारवाई के नाम पर जिम्मेवार अधिकारी मौन बैठे हुये है।



Next Story