नोएडा

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारो ने गर्भवती महिलाओ को बांटा राशन

Shiv Kumar Mishra
28 Sep 2020 2:19 PM GMT
डेरा सच्चा सौदा के सेवादारो ने गर्भवती महिलाओ को बांटा राशन
x

नोएडा।नोएडा में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारो ने आज सैक्टर-93 में रहने वाली अति गरीब गर्भवती महिलाओ को जरूरी पोषक खाद्य सामग्री वितरित की व आयुष विभाग जिला गौतम बुध नगर के वरिष्ट चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श दिलवाया व आगे भी सम्भाल करने का प्रण लिया।आज पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम जी के पावन शिक्षा पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन S वेलफेयर फ़ोर्स विंग ब्रांच नॉएडा ने 13 अति गरीब गर्भवती महिलाओ को जननी सत्कार के तहत जरूरी पोषक खाद्य सामग्री किट वितरित की व आयुष विभाग होम्योपैथी से जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ0 ललित मोहन जोहरी ( D.H.M.O ) , वरिष्ट चिकित्साधिकारी डॉ हरषुल गौतम, डॉ0 सुनील गोस्वामी ,डॉ अवनीश अग्निहोत्री ने सभी महिलाओ को गर्भ के दौरान क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए उस बारे में जागरूक किया व पोषण के बारे में शिक्षित किया।

इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के श्री राजेन्द्र शर्मा जी भी उपस्थित थे।जननी सत्कार है मानवता भलाई के 134 कार्यों में से एक।इसमें जो गर्भवती महिलाएं धन की कमी होने के कारण पोषक पदार्थ नहीं ले पाती हैं उनसे जन्मे बच्चे कुपोषित/अस्वस्थ पैदा होते हैं ।कई बार प्रसव के दौरान भी कंप्लीकेशन्स आ जाते हैं ।अतः शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स विंग डेरा सच्चा सौदा की नोएडा फेज II के सेवादारों ने जननी सत्कार किट जिसमें MSG प्रोडक्टस का गाय का शुद्ध देसी घी,सभी प्रकार की दालें, काले चने,सोयाबीन, भुने चने व गुड़ व फल के रुप में सेव देकर कुल 13 जननियों का सत्कार किया।साथ ही आयुष विभाग होम्योपैथी ने भी पोषण संबंधी सभी जानकारी देते हुए गर्भ काल में आयरन की व कैल्शियम की कमी न होने पाए के बारे में विस्तृत रुप से समझाया।

साथ ही "हम दोनों एक हमारा एक ही काफी,वरना दो के बाद माफी" से उन्हें अवगत करा परिवार नियोजन के लिए भी प्रेरित किया गया।बच्चों को सामान्य स्वच्छता के बारे में व कोरोना वैश्विक बीमारी के समय मे सोशल डिस्टनसिंग व फेस मास्क की उपयोगिता व होम्योपैथी इम्युनो बस्टर दवा भी वितरित की गयी।

सेवा के इस कार्य में शिव कुमार चौहान , राजपाल , धर्मबीर , चौधरी ओम देव , डॉ बी एस चौहान , महेश , रविन्द्र गुप्ता आदि सेवादारो ने सहयोग किया | सभी महिलाओं ने पूज्य गुरु जी व सभी सेवादारो का दिल से धन्यवाद किया | सेक्टर निवासियों ने इस कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की।

Next Story