नोएडा

सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करे

Shiv Kumar Mishra
28 Dec 2022 11:59 AM IST
सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करे
x
स्कूली बच्चों को समाझाया कि इन पॉलिथीन और प्लास्टिक की बोतल को रिसाइकल करके हम किस तरह अपने पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते है

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।युगधारा फांउडेशन एंव एचसीएल के निर्देशन में चल रहे स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत नोएडा क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर लोगों को जागरूक किया गया।इसी कड़ी में न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नोएडा के कई स्थानों पर प्लास्टिक कचरा उठाया और लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की।कार्यक्रम में युगधारा फांउडेशन की अध्यक्ष श्वेता त्यागी और एचसीएल के अधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक व पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक है।

प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित होना चाहिए।पूरा देश सिंगल यूज प्लास्टिक की वजह से परेशान है। प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए युगधारा फांउडेशन एंव एचसीएल की ओर से नोएडा के सार्वजनिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, चिकित्सालयों व विभिन्न कार्यालय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाकर उसके आसपास जमा हुए प्लास्टिक के कचरे को रिसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा।श्वेता त्यागी ने स्कूली बच्चों को समाझाया कि इन पॉलिथीन और प्लास्टिक की बोतल को रिसाइकल करके हम किस तरह अपने पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते है।कार्यक्रम में युगधारा फांउडेशन एंव एचसीएल के पदाधिकारी व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Next Story