- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा मे अम्रत महोत्सव...
नोएडा मे अम्रत महोत्सव रैली के दौरान त्यागी समाज ने लगाए नारे योगी तुझसे बैर नहीं, महेश शर्मा तेरी खैर नहीं वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल
श्रीकांत त्यागी मामले को लेकर पूरे देश के त्यागी समाज में भारी रोष देखने को मिल रहा है। त्यागी समाज द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें त्यागी समाज के कुछ लोग नारे लगाते हुए कह रहे हैं, "योगी तुझसे बैर नहीं, महेश शर्मा तेरी खैर नहीं।" बता दें यह वीडियो नोएडा के गेझा गांव का है।
त्यागी समाज ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर महेश शर्मा पर कार्रवाई की मांग की है। सोसायटी के बाहर पुलिस बल तैनात: त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि इस मामले को राजनीतिक रूप दिया गया है। कुछ नेताओं ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए त्यागी समाज के लोगों को बदनाम करने का प्रयास किया है। इस पूरे प्रकरण के बाद त्यागी समाज के लोगों ने सोसायटी के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। पुलिस को सूचना मिली थी की शनिवार को भारी संख्या में त्यागी समाज के लोग ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी पर पहुंचकर हंगामा करेंगे। इस सूचना पर पुलिस ने पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया। ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
किसी भी व्यक्ति को बिना जांच के सोसाइटी में एंट्री करने की इजाजत नहीं है। सबकुछ सांसद डॉ.महेश शर्मा के दबाव में किया गया : राजीव त्यागी कल शनिवार को मेरठ में इस पंचायत का आयोजन गाजियाबाद त्यागी समाज के पूर्व नगर अध्यक्ष राजीव त्यागी और मौजूदा जिला अध्यक्ष सुरेश त्यागी ने किया। सुरेश त्यागी ने पंचायत में लिए गए फैसलों के बारे में बताया, "हम लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन भेजे हैं।
जिनमें नोएडा के श्रीकांत त्यागी के खिलाफ उठाए गए गैरकानूनी कदमों का ब्यौरा दिया गया है। श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस ने गलत ढंग से दबाव में आकर कार्रवाई की।" सुरेश त्यागी ने कहा, "गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने वहां के सांसद डॉ.महेश शर्मा के दबाव में आकर श्रीकांत त्यागी और उसके परिवार के साथ ज्यादतियां की हैं। समाज के लोगों को बताया गया है
कि किस तरह श्रीकांत त्यागी के दोनों बच्चों को प्रताड़ित किया गया। उन्हें भी गुंडा कहकर संबोधित किया गया। श्रीकांत त्यागी की पत्नी को पुलिस ने अवैधानिक ढंग से थाने में रखा। उसे महिला थाने की बजाय फेज-2 थाने में रखा गया। जब उसे पुलिस घर लेने पहुंची तो महिला पुलिसकर्मी भी साथ नहीं थीं।"