- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- मुठभेड़ के दौरान पुलिस...
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।अपराध व अपराधियों पर लगातार अंकुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त एक नई सफलता मिली जब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सुरजपुर थाना क्षेत्र से 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के ऊपर निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना सुरजपुर पुलिस ने देर रात चैकिंग के दौरान संदिध्य दिखने पर एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को आता देख उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुये 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा लिया।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर मे लगी गोली जिससे वह घायल हो गया था।घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।पकड़े गये बदमाश की पहचान दीपक पुत्र भगत सिंह निवासी नंगला रूमी थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर के रूप में हुयी।जिसके कब्जे से एक लूट का मोबाइल और एक चोरी की मोटर साइकिल व 2500 रूपये बरामद किये।जिस पर थाना सूरजपुर मे लूट का अभियोग पंजीकृत है।