नोएडा

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को सौंपा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

Special Coverage News
5 Dec 2018 6:49 PM IST
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को सौंपा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट
x

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और सुपर कॉप गौतम बुद्ध नगर एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा को जब उन्हीं की तस्वीर दी गई तो वह बहुत देर तक उसे निहारते रहे और उनके मुंह से शब्द निकले मेरे से अच्छी तो AK 47 लग रही है। जो कि स्वभाविक भी हैं उन्हें तो पसंद ही AK 47 हैं।


फाइन आर्ट से मास्टर कर रही ग्रेटर नोएडा की अर्चना चौधरी ने जब जिले के कप्तान को उनका चारकोल पोट्रेट सौंपा तो उनके मुंह से पहला शब्द निकला बहुत शानदार। डॉ अजयपाल ने बताया कि ये फोटो शामली मे एक एनकाउंटर के दौरान खिंची गई थी जिसका अर्चना ने बहुत शानदार पोट्रेट बनाया हैं। अर्चना के आर्ट की उन्होंने खुले मन से प्रशंसा की और बताया कि आर्ट मैं तो शुरू से ही कमजोर रहा और अपने स्कूली दिनों के संस्मरण बताये।




उन्होंने कहा कि हम सभी को ईश्वर ही बनाता है पर हम सभी में वह कितने ही अलग अलग तरह के हुनर गढ़ कर भेजता है।उन्होंने कहा कि आप तो कला का भंडार हो। वास्तविकता की अनुभूति दिलाने वाली बेहतरीन पेंटिंग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Next Story