- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- दादरी पुलिस की ईस्टर्न...
दादरी पुलिस की ईस्टर्न पेरीफेरल पर चेकिंग के दौरान आईसर कैंटर सवार बदमाशों से मुठभेड़
नोएडा पुलिस की ईस्टर्न पेरीफेरल पर चेकिंग के दौरान आईसर कैंटर सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी । चार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग जारी है। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा जा रहा है.
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि घायल बदमाश का नाम मुस्तफा है जो धौलाना हापुड़ का रहने वाला है। इसके पास से एक आईसर कैंटर, 100 लीटर डीजल, तेल निकालने के उपकरण, पाइप, तमंचा कारतूस बरामद। इस अभियुक्त पर पूर्व से आधा दर्जन से अधिक मुकदमे चोरी व गैंगस्टर के कायम है ।यह गाडियो से तेल चोरी गैंग का सरगना है। पूर्व में भी इसने कई वारदातें की हैं। मार्च महीने में थाना दादरी अंतर्गत के मुकदमे में यह वांछित चल रहा था ।इसके द्वारा मार्च महीने में हुए घटना में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ चोरी किया था। इसने उस घटना को कुबूल किया है। इससे अन्य पूछताछ की जा रही
काम्बिंग के दौरान एक अन्य अभियुक्त मोमिन जो गुलावठी, बुलंदशहर का रहने वाला है,गिरफ्तार किया गया। अन्य भागे हुए तीन अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए कांबिंग की जा रही है। मोमिन से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।