नोएडा

सभी को एकजुट होकर मज़बूती से निकाय चुनाव लड़ना होगा : नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी

Shiv Kumar Mishra
19 Nov 2022 7:49 PM IST
सभी को एकजुट होकर मज़बूती से निकाय चुनाव लड़ना होगा : नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी
x

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।आज उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनावों के परिपेक्ष्य में बिशनपुरा स्थित नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर जनपद ग़ाज़ियाबाद,बुलन्दशहर,गौतमबुध नगर में आगामी नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और संचालन महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर उनको पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज उस महान शख़्सियत का जन्मदिन है जिसने अपने साहसिक कार्यों से देश को एक अलग मुक़ाम पर पहुंचाया था।उन्ही के प्रयासों के कारण पाकिस्तान के दो टुकड़े हो पाए थे।उन्होंने आगामी चुनाव के मद्देनज़र कहा कि हमें एकजुट होकर निकाय चुनाव को मज़बूती से लड़ना है।

उन्होंने कहा यदि चुनाव में प्रत्येक वार्ड में तकनीकी रूप से समन्वय बनाकर लडा जाए तो चेयरमैन के साथ साथ वार्ड भी जीता जा सकता है।वहीं महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि निकाय चुनावों में चुनाव समिति का गठन किया जाएगा जो आगामी निकाय चुनावों में प्रत्याशियों का उचित चयन किया जा सके।यह निकाय चुनाव आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। इसके परिणाम आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा तय करेंगे।हमें आने वाले निकाय चुनावों में वोट का धुरुवीकरण नहीं होने देना है और निष्पक्षता के साथ अपने वोट का सदुपयोग करना है।

वक्ताओं में प्रदेश महासचिव मोनिंदर सूद वाल्मीकि,प्रदेश महासचिव विदित चौधरी,मुकेश यादव,बदरूद्दीन जी,ऋषिपाल धिगान,इमरान सेफ़ी,सुधीर पराशर,डॉ.शोएब,लोकेश चौधरी,बबली नागर,बिजेंद्र यादव,राकेश भाटी,प्रशान्त वाल्मीकि थे।इस अवसर पर मुख्य रूप से तीनो जनपदो से कांग्रेसी करकर्ता मौजूद रहे।जिनमे मुख्य रूप से गौतम बुध नगर अध्यक्ष दिनेश शर्मा,पूर्व एमएलसी अनिल अवाना,सतीश त्यागी,लव कश्यप,पीसीसी देवेंद्र भाटी,देवराजन नागर,मोहमद कैफ़,पीसीसी फिरे नागर,चरण सिंह यादव,पीसीसी रिज़वान चौधरी,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,शाहिद सिद्दीक़ी,रामकुमार शर्मा,आरके प्रथम,रूबी चौहान,गीता शर्मा,वी॰के॰ अग्निहोत्री,ओमप्रकाश शर्मा,सुभाष शर्मा,अनुपम,पुरशोत्तम नागर,गौतम अवाना,अभिषेक जैन,ऋषि गौतम,राधा रानी,रामभरोसे शर्मा,जितेन्द्र चौधरी,यतेंद्र शर्मा,नसीम खान,मधुराज,अजयपाल भाटी,धर्मेन्द्र भाटी,धर्म सिंह,किशन शर्मा,नितेश शर्मा,वकील अहमद,सचिन तोंगड,संजय सिंह भूमिहार,निज़ामुद्दीन,शाहिद,श्री करिशं भरंडे,हमेचंद नागर,रमेश भगेल,रणवीर सिंह,क़ादिर खान,अशरफ़ आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Next Story