नोएडा

भाजपा सरकार में हो रहा है आम आदमी का शोषण : महेश आर्य

Sujeet Kumar Gupta
11 Feb 2020 4:28 PM IST
भाजपा सरकार में हो रहा है आम आदमी का शोषण : महेश आर्य
x

(धीरेन्द्र अवाना)

ग्रेटर नोएडा।सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य महेश आर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।बैठक में आगामी विधान परिषद सदस्य स्नातक एवं शिक्षक चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य महेश आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज डीजल पेट्रोल आदि दैनिक वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही है जिससे महंगाई बेकाबू हो गई है, जिससे आम आदमी बेदम हो गया है।

देश में बेरोजगारी बहुत बड़ा संकट है सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार कारण शिक्षित नौजवान दर-दर की ठोकर खा रहे है और उनका भविष्य अंधकार में हो गया है। बीज, उर्वरक, कृषि यंत्र आदि किसान उपयोगी वस्तु के दामों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है, आज प्रदेश भर में किसानों के हालात बेहद नाजुक है और वह आत्महत्या को मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के शासन काल में आज पूरे देश में बालिकाओं और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और सरकार आंख मूंदकर बैठी है। प्रदेश की पुलिस माफियाओं की तरह काम कर आम आदमी को गोली का शिकार बना रही और अपराधियों को संरक्षण दे रही है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्तमान सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, बेहद चिंतनीय है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी बुद्धजीवी को आगे आना चाहिए और निरंकुश सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक देना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से फकीरचंद नागर, राजकुमार भाटी, सुनील चौधरी, इंद्रपाल छौंकर, सुधीर भाटी, सुधीर तोमर, औरंगजेब अली, श्याम सिंह भाटी, कृष्णा चौहान, सुनील भाटी, सुशीला भारती, जगबीर नंबरदार, तेजपाल तोमर, देवेंद्र अवाना, दीपक विग, विनोद लोहिया, विकास भनौता, श्रवण त्यागी, वीरेंद्र शर्मा, कुँवर नादिर अली, विजेंद्र नागर, यूनुस अली, अब्दुल विधायक, विनय जाटव, सत्य प्रकाश नागर, हैप्पी पंडित, विपिन नागर, वकील सिद्दकी, संजय भाटी, निरंजन लाल शर्मा, सुंदर एडवोकेट, सलमू सैफी, विकास यादव, रेशपाल अवाना, सीपी सोलंकी, मेराजुद्दीन उस्मानी, रोहित बैसोया, वेद नारायण बाथम, अनिलपाल गेझा, तनवीर अहमद, रामवीर जाटव, शादाब शाहबेरी, मोहित यादव, यशपाल सिंह, लखन जाटव, दलमीर खान, प्रवीण शर्मा, सिराजुद्दीन मलिक, रविन्द्र यादव, जावेद अंसारी, उदयवीर यादव, सुभाष यादव, आकाश आदि मौजूद रहे।



Next Story