- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- पांच मंजिला मकान में...
पांच मंजिला मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जली दो बच्चियों की मौत
नोएडा। नोएडा फेज-तीन थाना क्षेत्र में स्थित दिनेश सोलंकी के मकान में आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चियों की जलकर मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों को बचा लिया गया। मृतक बच्चियों की पहचान कृतिका (9 साल) और रूद्राक्षी (12 साल) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवोंं को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घर में आग की खबर फैलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
आग पांच मंजिला मकान के सबसे नीचे के फ्लोर में लगी थी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। सभी घायलों को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान पहली मंजिल पर रह रहे पांच लोगों गैस पाइप (पीएनजी) के सहारे नीचे उतरकर जान बचाई। वहीं, कुछ लोगों को कपड़ों के सहारे भी नीचे उतरा गया।
Two children killed after fire breaks out at a house in Noida Phase 3, details awaited
— ANI UP (@ANINewsUP) August 16, 2021