नोएडा

पहली महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर का लिया चार्ज

Shiv Kumar Mishra
30 Nov 2022 1:34 PM IST
पहली महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर का लिया चार्ज
x

नोएडा : पहली महिला पुलिस कमिश्नर आईपीएस लक्ष्मी सिंह नोएडा पुलिस आयुक्त का कार्यभार आज संभाल लिया अब दोपहर 3 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन करेंगी। बीते 28 नवंबर की देर रात को शासनादेश पर उनको गौतमबुद्ध नगर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। अब आदेश आने के बाद 30 नवंबर को वह नोएडा पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालेंगी। वर्तमान में आईपीएस अधिकारी आलोक सिंह नोएडा के पुलिस कमिश्नर है। जिनको लखनऊ पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी बनाकर भेजा है।

पहली बार महिला आईपीएस के हाथ में होगी गौतमबुद्धनगर जिले की कमान

लक्ष्मी सिंह के गिनती उत्तर प्रदेश पुलिस में तेजतर्रार अफसर के तौर पर होती है। वह अभी लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक हैं। उन्हें वेस्ट यूपी में काम करने का अच्छा अनुभव है। मेरठ की डीआईजी रह चुकी हैं। खास बात यह है कि पहली बार गौतमबुद्ध नगर जिले की कमान किसी महिला आईपीएस के हाथों में रहेगी। आपको बता दें कि पुराने सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सिस्टम में भी गौतमबुद्ध नगर में कोई महिला एसएसपी नहीं रही थीं।

कौन है आईपीएस अधिकारी हैं लक्ष्मी सिंह

लक्ष्मी सिंह 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 1974 को हुआ था। उन्होंने सबसे पहले लखनऊ रेंज में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर कार्य किया था। ट्रेनिंग के दौरान हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अकैडमी में उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रोफेशनल का खिताब मिला था। जिस पर उनको प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के द्वारा सम्मानित भी किया गया था। प्रधानमंत्री ने उनको सिल्वर बेसन और गृहमंत्री ने उनको पिस्टल का अवार्ड दिया था।

पश्चिमी यूपी से पुराना नाता

आईपीएस लक्ष्मी सिंह अपने कार्यकाल के समय कई जिलों में एसपी और एसएसपी के तौर पर काम कर चुकी हैं। लक्ष्मी सिंह इससे पहले एसएसपी वाराणसी, एसपी चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और एसएसपी बुलंदशहर में बतौर सेवा दे चुकी हैं। उन्होंने माफियाओं और गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जिसकी वजह से वो चर्चा में आई है। वह फिलहाल लखनऊ में बतौर पुलिस महानिरीक्षक तैनात थीं।


Next Story