नोएडा

नोएडा जिले में मिले कोरोना के पांच नये मरीज, तीन नोएडा में और दो दादरी में

Shiv Kumar Mishra
28 March 2020 4:22 PM IST
नोएडा जिले में मिले कोरोना के पांच नये मरीज, तीन नोएडा में और दो दादरी में
x
आज गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 5 मामले सामने आज चुके हैं। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। नोएडा में कोरोना के 3 मामले सामने आए हैं। सेक्टर 44, सेक्टर 37 व सेक्टर 128 में एक - एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिला है। सेक्टर 44 के मकान नम्बर सी 195 में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिला है।

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये यहा ओर प्रशासन चुस्त है लेकिन क्टी दूसरी ओर इससे प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना वायरस के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से प्रशासन की नींद उड़ा हुयी है,वहीं लोगों के अंदर भी भय कम नहीं हो रहा है। सरकारी दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन नतीजा जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोई सकारात्मक नहीं निकल रहा है।

आज गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 5 मामले सामने आज चुके हैं। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। नोएडा में कोरोना के 3 मामले सामने आए हैं। सेक्टर 44, सेक्टर 37 व सेक्टर 128 में एक - एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिला है। सेक्टर 44 के मकान नम्बर सी 195 में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिला है।

डीएम ने 30 मार्च तक प्रातः 10 तक के लिए यहां सील कर दिया है। वहीं, सेक्टर 128 के जेपी विश में कोरोना पॉजिटिव मामला आते ही सोसाइटी को सील कर दिया गया है। मरीजों को ग्रेटर नोएडा के जिम्स में भर्ती कराया गया है।कोरोना वायरस नोएडा, ग्रेटर नोएडा शहर से होता हुआ देहात क्षेत्र में जा पहुंचा है।आज दादरी के अच्छेजा गांव में कोरोना वायरस के संक्रमित दो व्यक्ति के होने की बात कही गई है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो शनिवार सुबह दादरी क्षेत्र के अच्छेजा गांव स्थित महक रेजीडेंसी में रहने वाले दो लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिन्हें दो दिन पूर्व क्वॉरेंटाइन में रखते हुए उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।मीडिया खबर के मुताबिक, ये दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं। जोकि फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। इनकी कंपनी के अन्य कई और लोग भी संक्रमित बताए जा रहे हैं, जिन सभी का इलाज जारी है। फिलहाल दोनों लोगों में संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।

स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों को अच्छेजा महक रेजीडेंसी में भेजा गया है।जहां ये टीमें घर घर जाकर सर्वे करेंगी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी लोगों के स्वास्थ्य का हाल लेने के साथ साथ उनके विदेश हिस्ट्री जानने का भी प्रयास करेंगे, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही इस रेजीडेंसी को भी सील किए जाने का आदेश किया जा सकता है।

दादरी के सीएचसी प्रभारी डॉ अमित चौधरी ने बताया कि अच्छेजा गांव स्थित महक रेजिडेंसी में रहने वाले 2 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों का उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम वाहन रेजीडेंसी में जाकर सर्वे करेगी, वहीं एसडीएम दादरी राजीव राय ने बताया कि प्रशासन ने इस रेजिडेंसी को 3 दिन के लिए सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दौरान सोसायटी के लोगों को बाहर आने और जाने पर प्रतिबंध जारी किया जाएगा।

Next Story