नोएडा

जनता का विश्वास जीत रहे पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह

Shiv Kumar Mishra
27 Dec 2023 6:22 PM IST
जनता का विश्वास जीत रहे पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह
x
हो भी क्यों ना पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह का इस जिले के विकास में अहम योगदान है।ये ऐसे मजबूत उम्मीदवार है जो क्षेत्र समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हैं।इनकी विशेषताओ का जिक्र किया जाए तो इनको इंडस्ट्री क्षेत्र में विशेष अनुभव है।

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे ही आम लोग अपने प्रत्याशी को लेकर तरह तरह की उम्मीद अपने प्रत्याशी से लगाये बैठे है। हो भी क्यों ना आम आदमी अपना कीमती वोट देकर पांच साल के लिए जिले की कमान प्रत्याशी को देता है।जिसके बदले वो अपने प्रत्याशी से कुछ उम्मीद करता है।लोगों की उम्मीद है कि उसका उम्मीदवार बाहरी नहीं होना चाहिए।जो वोट लेकर पलायन ना कर जाय। कम से कम वह लोगों की समस्याओं को सुने तथा जरूरत पड़ने पर आसानी से मिल जाय।वही अवसरवादी लोगों को नापसंद किया जा रहा है।उम्मीदवार विकास करने वाला और भ्रष्टाचार से मुक्त ईमानदार छवि का होना चाहिए।बात करें गौतमबुद्ध नगर की तो यहाँ बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में मौजूदा सांसद महेश शर्मा, नवाब सिंह नागर और आईएएस बीएन सिंह की चर्चा है।

क्षेत्र में लोगों का कहना है कि मौजूदा सांसद महेश शर्मा एक बार जीतने के बाद दोबारा दर्शन नहीं देते, काम करने का आश्वासन तो देते है लेकिन काम कभी होता नहीं।कई बार जनता उनका बहिष्कार भी कर चूकी है।वही उनकी वजह से ही ग्रेटर नोएडा में मेट्रो आने के सभी रास्ते बंद हो चूके है।जिसकी वजह से ग्रेटर नोएडा की जनता की नजरो से महेश शर्मा उतर चुके है।वही ठाकुर धीरेन्द्र सिंह के धुर व‍िरोधी होने के कारण जेवर में भी जनता का समर्थन मिलना भी मुश्किल है।नवाब सिंह नागर को तो जनता पहले ही नकार चुकी है।देखा जाय तो सबसे मजबूत उम्मीदवार के रुप में पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है।हो भी क्यों ना पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह का इस जिले के विकास में अहम योगदान है।ये ऐसे मजबूत उम्मीदवार है जो क्षेत्र समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हैं।इनकी विशेषताओ का जिक्र किया जाए तो इनको इंडस्ट्री क्षेत्र में विशेष अनुभव है।

इन्होंने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, कलेक्टर गौतमबुद्धनगर और औद्योगिक विकास विभाग में काम के साथ साथ डीडीए, एमसीडी में काम का 17 वर्षों का अनुभव है जो इंडस्ट्री के विकास में मदद करेगा।वही बात करें ग्रामीणो की तो बी एन सिंह के पास ग्रामीण और किसानों के मुद्दों का अनुभव है। उन्होंने कलेक्टर के रूप में 3 वर्षों तक गौतमबुद्धनगर में काम किया है और ज़ेवर एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण, पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के भूमि अभिग्रहण, डीएफ़सीसी, डीएमआईसी और किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया है।डीडीए और एमसीडी में 13 वर्षों का अनुभव भी किसानों की समस्याओं में काम आयेगा। ज़ेवर एयरपोर्ट के प्रथम फेज का भूमि अधिग्रहण उनके नेतृत्व में हुआ है और इसे माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी प्रशंसा की है।वही बात करें फ्लैटों और शहरी क्षेत्रों की समस्याओं का तो इसका भी बीएन सिंह को विशेष अनुभव है।

जिसकी वजह से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, कलेक्टर गौतमबुद्धनगर, औद्योगिक विकास विभाग, डीडीए, एमसीडी, एनडीएमसी में 17 वर्षों के कुल अनुभव से बिल्डर बायर समस्या से लेकर शहरी सिविक इशूज़ तक की समस्याओं के समाधान में तेज़ी आएगी।बीएन सिंह ने अपने कार्य काल के दौरान नवयुवकों की शिक्षा, ट्रेनिंग, नौकरी, स्वास्थ्य, वनीकरण, ट्रैफिक आदि विषयों पर कार्य किया।वही अपने विचारों से पूरे क्षेत्र की जनता का विश्वास जीता है।एक अच्छे व मजबूत उम्मीदवार के रुप में बीएन सिंह गौतमबुद्धनगर से बीजेपी के लिए एक अच्छे कैंडिडेट के रूप में उपयुक्त हैं।जो सामाजिक समस्याओं, इंडस्ट्री विकास, ग्रामीण और किसानों के मुद्दों, शहरी क्षेत्रों की समस्याओं और नवयुवकों के लिए कदम उठा सकता है।

Next Story