- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- चार वर्षीय गुमशुदा...
चार वर्षीय गुमशुदा बच्ची को आधे घंटे में सुकुशल बरामद किया
ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 पुलिस का आज एक सराहनीय कार्य देखने को मिला जहा पुलिस ने एक चार वर्षीय गुमशुदा बच्ची को आधे घंटे में सुकुशल बरामद किया।बताते चले कि आज दिनांक 6 अक्टूबर, 2020 को समय 19:57 बजे वादी गौरव सिंह पुत्र रामखिलाड़ी सिंह निवासी नगला पुनू, थाना पचोखरा, जिला फिरोजाबाद हाल निवासी ग्राम सुत्याना, ग्रेटर नोएडा ने थाना ईकोटेक 3 में सूचना दर्ज कराई कि उसकी चार वर्षीय पुत्री कुमारी मेघा दोपहर 1:00 बजे से घर के बाहर से गायब है।
इस सूचना पर थाना ईकोटेक 3 ने तत्काल कारवाई करते हुये अपराध संख्या 460/2020 धारा 363 भारतीय दंड संहिता के तहत एक मुकदमा पंजीकृत किया।प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार के नेतृत्व में थाना ईकोटेक 3 पुलिस द्वारा बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु सघन तलाशी अभियान चलाया गया।थाना मोबाइल, थाने की सभी पीसीआर तथा थाना क्षेत्र में चल रही UP-112 पीआरवी पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से गुमशुदा बच्ची कुमारी मेघा के बारे में एनाउंसमेन्ट किया गया।
उपनिरीक्षक सतवीर सिंह परमार,चौकी इंचार्ज कुलेसरा की मुस्तेदी व पीसीआर 85 के प्रयासों से गुमशुदा बच्ची कुमारी मेघा को समय करीब 20:30 बजे ग्राम कुलेसरा से बरामद कर लिया।बरामद बच्ची कुमारी मेघा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अपनी गुमशुदा बच्ची को पाकर परिजनों के उदास चेहरे खिल गए और उनके द्वारा नोएडा पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।