नोएडा

खबर चलाने पर भड़के कॉलेज प्रबंधकों द्वारा पत्रकार व स्टूडेंट्स पर दर्ज कराया फर्जी मुकदमा

Shiv Kumar Mishra
27 Nov 2020 9:16 PM IST
खबर चलाने पर भड़के कॉलेज प्रबंधकों द्वारा पत्रकार व स्टूडेंट्स पर दर्ज कराया फर्जी मुकदमा
x

बीते दिनों पत्रकार ललित पंडित पर दर्ज हुए मुकदमे के संबंध में नॉलेजपार्क पुलिस द्वारा कोर्ट में जमा की गई जाँच रिपोर्ट की कॉपी,

पुलिस की जाँच से साफतौर पर यह स्पष्ठ होता है कि उक्त मामले सिर्फ दबाब बनाने के लिए दर्ज कराया गया है।

ऐसे में किसी भी पत्रकार द्वारा खबर करना भी दूभर हो गया है। पत्रकार द्वारा खबर की गई तो कॉलेज प्रबंधकों द्वारा चिढ़न की वजह से कोर्ट में 156/3 का प्रार्थना पत्र डालकर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया।

गौरतलब है कि कोर्ट में 156/3 के प्रार्थना पत्र पर सिर्फ वादी पक्ष को ही सुना जाता है दूसरे पक्ष को अपनी बात रखने तक का मौका नही मिलता। साथ ही जरूरी नही है कि 156/3 के लिए साक्ष्य उपलब्ध हो।

ऐसे में पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कराना बहुत आसान काम हो जाता है। लेकिन यह मुकदमा दर्ज होना उस पत्रकार के लिए कितना हानिकारक सिद्ध हुआ है यह सिर्फ वही समझ सकता है। आजकल के समाज मे लोग मुकदमा दर्ज होते ही व्यक्ति को दोषी समझ लेते है। मुकदमे की जाँच तक का इंतजार नही करते।




Next Story