नोएडा

एमिटी यूनिवर्सिटी व नोएडा के शैक्षिक संस्थानों के छात्र/छात्राओं को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले गेंग का पर्दाफास

Shiv Kumar Mishra
27 Nov 2023 5:34 PM IST
एमिटी यूनिवर्सिटी व नोएडा के शैक्षिक संस्थानों के छात्र/छात्राओं को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले गेंग का पर्दाफास
x
नोएडा थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा, एमिटी यूनिवर्सिटी व नोएडा स्थित अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र/छात्राओं तथा आस-पास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश, नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले 09 अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा : थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा, एमिटी यूनिवर्सिटी, अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र/ छात्राओं व आस-पास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश करते हुये नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले 9 अभियुक्तों को मयूर गोलचक्कर के सामने सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी व विदेशी मादक पदार्थ बरामद किये गये है।

कैसे बैचते थे मादक पदार्थ

अभियुक्तगण नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी व नोएडा में स्थित अन्य स्कूल / कॉलेजो व आस पास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करते है, जिनमें गैंग का सरगना अक्षय कुमार जिसकी पत्नी ताईवान में रहकर नौकरी करती है, ताईवान से ओजी नामक मादक पदार्थ की सप्लाई करता है तथा दूसरा अभियुक्त नरेन्द्र राजस्थान से देशी गाँजे की सप्लायी लाकर एमिटी यूनिवर्सिटी व एशियन लॉ कालेज में पढने वाले छात्रों को अपने जाल में फंसाकर गैंग के रूप में तैयार कर मादक पदार्थों की कॉलेज/पीजी में रहने वाले छात्र-छात्राओं को सप्लाई करते है। इस गैंग में मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी के छात्र दर्शन, आदित्य व सतेन्द्र श्रीवास्तव के माध्यम से मादक पदार्थ की सप्लाई की जा रही थी।

इसके साथ ही मादक पदार्थों की डिलीवरी हेतु निजी राईडर तैयार किये जाते है जो डिमांड पर मादक पदार्थों की डिलीवरी करते है जिनमें मुख्य रूप से अभियुक्तगण सागर, अनित व अपूर्व सक्सेना है। गिरफ्तार अभियुक्त राजन दिल्ली से नोएडा ओला कैब चलाता है जिसके माध्यम से दिल्ली में रहने वाले नाईजिरीयन मूल के नागरिकों से कोकीन प्राप्त कर एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों को सप्लायी देता है। यह गैंग शिलोंग गाँजा,देशी उदयपुर गाँजा व अन्य मादक पदार्थ जैसे चरस, कोकीन, एमडीएमए आदि मादक पदार्थों की सप्लायी करते है।

पकडे गये अभियुक्तों में से अभियुक्त सागर एमिटी यूनिवर्सिटी में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है, अभियुक्त आदित्य एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी चतुर्थ वर्ष का छात्र है, अभियुक्त दर्शन एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र है, अभियुक्त अपूर्व सक्सेना एमिटी यूनिवर्सिटी में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। ये सभी छात्र एमिटी यूनिवर्सिटी तथा साथ ही साथ नोएडा के अन्य शैक्षिक संस्थानों में छात्र छात्राओं को मादक पदार्थ सप्लाई करते है जिसके लिये ये लोग स्नैपचैट, टेलिग्राम, व्हाट्सएप के माध्यम से अलग अलग लोगों को अलग अलग नशीला पदार्थ उपलब्ध कराते है। पकडे गये अभियुक्तों के पास से छोटे-छोटे पार्सल के रूप में कुल 62 पार्सल बरामद हुये है जिनमें ये विदेशी गाँजा ओजी व भारतीय गाँजा (शिलोंग का) रखते है तथा राईडर को देकर डिलीवरी कराते है ताकि लगे की एमेजन, फिल्पकार्ट आदि का पार्सल हो। एक पार्सल के पैकेट को ये 7-8 हजार रूपये में बेचते है।

ओजी एक विदेशी गाँजा है जिसकी मादकता भारतीय गांजे से काफी अधिक होती है जिस कारण ये काफी डिमांड में रहता है। ओजी गाँजा की सप्लाई अभियुक्त अक्षय कुमार ताईवान से करता है। अभियुक्त अक्षय कुमार की पत्नी ताईवान में नौकरी करती है । अक्षय कुमार ताईवान जाकर OG लेकर आता है तथा OG को प्रति ग्राम 10000/- रूपये में बेचता है। अभियुक्त राजन सिंह दिल्ली के तुगलकाबाद से नाईजीरियन मूल के नागरिक से एमडीएमए तथा कोकीन की सप्लायी लेता है। नाईजीरियन मूल के नागरिक के संबंध में पुलिस टीम द्वारा व्यापक स्तर पर सुरागरसी पतारसी की जा रही है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी। अभियुक्त अपूर्व द्वारा चरस की सप्लाई की जाती है। यह गिरोह नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी, एशियन लॉ कॉलेज व अन्य शैक्षिक संस्थानों, पी.जी., होस्टल आदि जगहों पर नवयुवक/नवयुवतियों को मादक पदार्थों की सप्लायी करते है। अभियुक्तगण से पूछताछ से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्य अभियुक्त शुभम जैन उर्फ योगेन्द्र, युवराज, उपेन्द्र गाजियाबाद के नाम प्रकाश में आये है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी ।

पकड़े गए अभियुक्तों में कौन कौन

1.अक्षय कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी नेहरू रोड नीयर संगम सिनेमा थाना बडौत जिला बागपत व हाल पता फ्लैट नं0-जी 04 बिल्डिंग 6/6 वैशाली गाजियाबाद व उम्र करीब 32 वर्ष

2.राजन सिंह पुत्र अमर पाल सिंह निवासी फतेहपुर गनी थाना बेवर जिला मैनपुरी व उम्र करीब 20 वर्ष

3.दर्शन पुत्र विवेक जैन निवासी 43, सुभाष नगर थाना लालबाग जिला बुरहमपुर मध्यप्रदेश व हाल पता स्टेहोम पीजी, रायपुर, सैक्टर 126 नोएडा व उम्र करीब 21 वर्ष

4.आदित्य कुमार पुत्र चन्द्रजीत सिंह निवासी साउथ आफ शकुन्तला सिनेमा एयरटेल टावर कैंपस थाना अय्यापुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार व हाल पता आईडल पीजी रायपुर सैक्टर 126 नोएडा तथा उम्र करीब 21 वर्ष

5.सतेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र सूरजपुर निवासी नवादा मधुकर थाना हजरपुर जिला बदायूँ व हाल पता झुग्गी झोपडी महेन्द्र सिंह के प्लाट में मामूरा थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर व उम्र करीब 21 वर्ष

6.सागर बजाज पुत्र योगेश बजाज निवासी कुँचा मंगतराम बाजार फिरोजपुर सिटी पंजाब हाल पता पीजी होस्टलयार्ड रायपुर सैक्टर 126 नोएडा गौतमबुद्दनगर व उम्र करीब 22 वर्ष

7.अनित सोम पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी सलावर थाना सरधना जिला मेरठ हाल निवासी एम-ब्लाक सैक्टर 66 मामूरा थाना फेस-3 नोएडा व उम्र करीब 22 वर्ष

8.अपूर्व सक्सेना पुत्र अनिल सक्सेना निवासी फ्लैट नं0-205, अंतरिक्ष ग्रीन सोसायटी, कौशांबी गाजियाबाद हाल पता फ्लैट नं0-3/बी ब्लाक नं0- 102 रेलवे कालोनी आनंद विहार दिल्ली व उम्र करीब 28 वर्ष

9.नरेन्द्र कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी गांव बजाडा रावत का थाना भुडा जिला झुन्झनु राजस्थान उम्र करीब करीब 28 वर्ष



Next Story