नोएडा

Gautam Buddh Nagar: अपराधी सुंदर भाटी को उम्र कैद की सजा

Shiv Kumar Mishra
25 March 2021 12:24 PM IST
Gautam Buddh Nagar: अपराधी सुंदर भाटी को उम्र कैद की सजा
x
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बने अपराधी सुंदर भाटी को हरेंद्र प्रधान (दादूपुर) हत्याकांड में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. सुंदर भाटी अभी जेल में बंद है. पहली बार सुंदर भाटी को किसी मामले में सजा हुई है.

Gautam Buddh Nagar : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बने अपराधी सुंदर भाटी को हरेंद्र प्रधान (दादूपुर) हत्याकांड में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. सुंदर भाटी अभी जेल में बंद है. पहली बार सुंदर भाटी को किसी मामले में सजा हुई है. अभी तक सुंदर भाटी सभी मामलों में गवाहों और पक्षकारों पर दबाव बनाकर बरी होने में कामयाब हो रहा था. दनकौर क्षेत्र के दादूपुर गांव के पूर्व प्रधान हरेंद्र नागर हत्याकांड में सुंदर भाटी और उसके गुर्गों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी और उसके 11 अन्य गैंग मेंबरों को जिला एवं सत्र न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई है.

मालूम हो कि मूलरूप से दनकौर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गांव के रहने वाले हरेंद्र प्रधान की 2015 में ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र के नियाना गांव में हत्या कर दी गई थी. हरेंद्र प्रधान अपने साथियों सहित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. वहां से वापस लौटते वक्त सुंदर भाटी गैंग के गुर्गों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. हरेंद्र नागर दादूपुर गांव का ग्राम प्रधान था. हमले के दौरान हरेंद्र प्रधान के सरकारी गनर की भी गोली लगने से मौत हुई थी. जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश भी मारा गया था.

आपको बता दें कि विगत 8 फरवरी 2021 को हरेंद्र नागर की पत्नी बेवन नागर ने मुकदमा दर्ज करवाया था। उसने बताया कि वह अपने गांव से ग्रेटर नोएडा लौट रही थी। कासना कोतवाली क्षेत्र में एशियन पेंट्स कंपनी के समीप एक गाड़ी में सवार लोगों ने उसे रोक लिया था। गाड़ी में कुख्यात सुंदर भाटी का भाई और उसके साथी सवार थे। इन लोगों ने धमकी दी कि उसके पति की हत्या के मुकदमे में यदि उसके जेठ ने कोर्ट में गवाही दी तो उसे और उसके जेठ को जान से मार देंगे।

कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को उम्र कैद की सजा गौतमबुद्ध नगर पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. दरअसल, अब तक सुंदर भाटी के खिलाफ करीब 10 मुकदमों में फैसला आ चुका है. वह गवाहों और पक्षकारों पर दबाव बनाकर बचने में कामयाब रहा है. पहली बार सुंदर भाटी को किसी मामले में पुलिस अदालत से सजा करवाने में कामयाब हुई है. दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. अब तक उससे ताल्लुक रखने वाले करीब एक दर्जन लोगों की 50 करोड़ से ज्यादा कीमत की संपत्ति सीज की जा चुकी है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस कुख्यात माफिय की सजा से आज कई परिवारों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है. जिन परिवारों के चिराग इनके हाथों मारे गये या डर और भय से इलाका छोड़कर चले गये है उनके लिए यह सजा एक ख़ुशी का पैगाम लेकर आई है.

Next Story