- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- चोरी की बाइक की...
चोरी की बाइक की रिपोर्ट दर्ज़ करवाने के लिए भटकता रहा पीडित, उसी बाइक से गाजियाबाद में 44 लाख की लूट, चौकी इंचार्ज लाइन हाज़िर
नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : काम में लापरवाही बरतने के मामले में एक बार फिर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना फेज-2 के गेझा चौकी इंचार्ज को लाइन हाज़िर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना फेज-2 के अंतर्गत आनेवाले गेझा पुलिस चौकी क्षेत्र से एक बाइक चोरी की वारदात को आज़म दिया गया था।आरोप है कि थाना क्षेत्र के गेझा गांव से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी थी।इस मामले में शिकायत देने के बाद भी कई दिन तक शिकायत दर्ज नही की।
वही जिस बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज़ करने में चौकी इंचार्ज ने लापरवाही बरती थी। उसी चोरी की बाइक से लुटेरों ने गाजियाबाद में 44 लाख की लूट को अंजाम दिया गया।मामले को बिगड़ता देखकर इस बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गयी।
पीड़ित का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने 5 दिनों तक बाइक चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की थी।इस मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाज़िर कर दिया है।