नोएडा

नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में हुयी आम सभा, लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले

Sujeet Kumar Gupta
19 Feb 2020 6:58 AM GMT
नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में हुयी आम सभा, लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले
x
नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा आम सभा को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल के समय पिछले 1 वर्ष में किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य प्रशासनिक भवन सैक्टर-6 के मुख्य द्वार पर आमसभा आहूत की गई।जिसमें चौ राजकुमार सिंह अध्यक्ष,महेशचंद महासचिव, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा,वीरपाल चौधरी,सचिव प्रमोद यादव, विजेंद्र लोहिया सचिव,थानसिंह कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।

नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा आम सभा को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल के समय पिछले 1 वर्ष में किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।समस्त कर्मचारियों की सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने द्वारा भविष्य में हड़ताल संबंधी निर्णय हेतु अध्यक्ष राजकुमार सिंह को अधिकृत करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

उसके बाद कुछ निम्न मांग रखी गयी जैसे चिकित्सा सुविधा को पूर्व की भांति बहाल कराया गया,प्राधिकरण कर्मियों को 414 आवासीय भूखंड दिए जाने थे उनका समाधान किया जाये,वेतन विसंगतियों को दूर करवाने हेतु कमेटी बनवाई गई एवं लंबित एसीपी लगवाई जा रही है,पिछले 30 वर्षों से शासन स्तर पर लंबित हमारे सीपीएफ धनराशि में प्राधिकरण संस्थान 12% दिए जाने की अनुमति करवाई गई उद्यान एवं स्वास्थ्य विभाग के साइड स्टोर बिजली शौचालय पीने के पानी की सुविधा अलमारी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाये।

शनिवार के मानदेय रुपए 500 को बढवाकर रुपए 1000 करवाया गया,प्राधिकरण कर्मचारियों को पहली बार अवकाश यात्रा सुविधा एलटीसी अनुमन्य कराई गई,प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों को अनुमन्य वाहन भत्ते में 5 लीटर पेट्रोल प्रत्येक समूह में बढ़ोतरी कराई गई,प्राधिकरण के समस्त नियमित अधिकारियों/ कर्मचारियों को जलपान चाय भत्ता रुपए 400 से बढवाकर रुपए 600 कराया गया, प्राधिकरण के चतुर्थ श्रेणी के नियमित कर्मचारियों को धुलाई भत्ता रुपए 200 से बढवा कर रुपए 300 कराया गया, प्राधिकरण के चतुर्थ श्रेणी के नियमित कर्मचारियों को तेल साबुन भत्ता रुपए 100 से बढ़वा कर रुपए 200 कराया गया।

नौकरी से निकाले गए संविदा कर्मचारियों को पुनः नौकरी पर रखा जाये,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति हेतु विभागीय पदोन्नति समिति का गठन हो गया है अगले 1 माह में उद्यान विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों में पदोन्नति हो जाएगी, प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी,सफाई जमादार एवं बेलदार के नाम परिवर्तित कराए गए,प्राधिकरण के नियमित एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी /अधिकारियों के स्मार्ट आई कार्ड फैमिली कार्ड में परिवर्तित कराने का कार्य प्रक्रिया में है आदि मागों को उठाया। इस मौके पर धर्मपाल भाटी, विमला देवी, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुखबीर सिंह, कुसुम पाल, उमेश कुमार, देवेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा आदि द्वारा भी आम सभा को संबोधित किया गया l




Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story