नोएडा

दादूपुर गांव के अजय रावल ने राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Special Coverage News
19 Jan 2019 5:18 PM IST
दादूपुर गांव के अजय रावल ने राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
x
मिस्टर इंडिया अवार्ड भी जीता, ग्रामीणों में खुशी का माहौल छाया हुआ है.

दादरी : बॉडी बिल्डिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत अजय रावल ने अपनी सार्थकता सिद्ध कर अपने छोटे से गांव घोड़ी बछेड़ा का नाम राष्ट्रीय पटल पर स्वर्णमीय अक्षरों में अंकित कर दिया। गांव दादूपुर मैं विजेता अजय रावल का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत कर अपने लाडले को फूल मालाओं से लाद दिया। दादरी तहसील के छोटे से गांव घोड़ी बछेड़ा में रहने वाले रिसपाल रावल के पुत्र अजय रावल को मिस्टर इण्डिया द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड पर कब्जा जमाया।जिन्हें दादूपुर ग्राम वासियों ने बॉडीबिल्डिंग अजय रावल को सम्मानित किया।

दादरी गोल्ड मेडल जीतकर लौटे खिलाडी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों में खुशी का माहौल छाया हुआ है।

इस मौके पर सौरभ रावत, गौरव रावल, मोहित रावल,चमन, दिनेश, सुनील, दीपक, गौरव,आशीष,रमेश, बृजेश, सुल्तान रावल, नेश बबलू, वासुदेव, सुभाष रावल,अजय, बहादुर रावल, गुलाब सिंह,बंटी,पिंटू रावल, व् कप्तान सिंह हितेश राजपूत अंकित तोमर जितेंद्र तोमर सुनील बसंत सिसोदिया उपेंद्र राणा विंध्यवासिनी अनिल राघव गौरव शर्मा विकास सिसोदिया राहुल ततारपुर लोग उपस्तिथ रहे।

अजीत रावत

Next Story