नोएडा

इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड से नवाजे गये गॉल्फर अर्जुन भाटी

Special Coverage News
30 Sep 2019 2:23 AM GMT
इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड से नवाजे गये गॉल्फर अर्जुन भाटी
x
16 बार नेशनल और 3 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले अर्जुन को सम्मानित किया गया।

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा। तीन बार विश्व चैंपियन रह चुके गॉल्फर अर्जुन भाटी को मुंबई के नैशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में विराट कोहली फाउंडेशन की तरफ से इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड से नवाजा गया।अर्जुन को ये पुरस्कार अभिनेता अमिताभ बच्चन और क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिया। दोनों स्टार ने अर्जुन को गॉल्फ में आगे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस मौके पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर युवराज सिंह,पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी व कोच गोपीचंद पुलेला आदि सेलीब्रेटी मौजूद रहे। पिता बॉबी भाटी ने बताया कि अर्जुन अंडर-15 वर्ग की ए कैटिगरी में खेलता है। मूलरुप से मायचा गांव निवासी अर्जुन भाटी अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी गॉल्फ कोर्स में रहते है। बचपन से गॉल्फ के शौकीन अर्जुन ने कड़ी मेहनत करके एक मुकाम बनाया है। 16 बार नेशनल और 3 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले अर्जुन को सम्मानित किया गया।

अगर अर्जुन भाटी की उपलब्धियों की बात की जाये तोअर्जुन भाटी इंटरनेशनल स्तर पर परचम लहरा रहे हैं। ये अभी तक स्टेट,नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की 153 चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके है।ये नेशनल स्तर पर 16 बार चैंपियनशिप बने है, जबकि 3 बार वल्र्ड चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया है। 2019 में अमेरिका में आयोजित हुई एफसीजी केलवे वल्र्ड चैंपियनशिप जीती। इस चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय भी बने है।वहीं, तीन बार यूएस जूनियर गॉल्फ वल्र्ड चैंपियनशिप का खिताब भी हासिल किया। मलेशिया में तीनों ही चैंपियनशिप जीती है। 2016 और 2018 यूएस जूनियर गॉल्फ वल्र्ड चैंपियनशिप जीतकर खुद के लिए कीर्तिमान बनाया है।





Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story