नोएडा

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, लोगों को झूठे मुकदमो में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने वाले चार गिरफ्तार

Special Coverage News
17 April 2019 3:59 PM IST
नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, लोगों को झूठे मुकदमो में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने वाले चार गिरफ्तार
x
अभियक्तों द्वारा हनी ट्रैप में फसाकर झूठे बलात्कार के मुकदमे मे फसाने की धमकी देकर भय दिखाकर पैसे ऐठे गये थे।

नोएडा : यूपी के जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसएसपी वैभव कृष्ण ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बेकसूर लोगों को झूठे मुकदमो में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगणो के कब्जे से 2,76,550/- रूपये व एक वर्दी उनि की मय पी कैप, स्टार व एक उनि की आईडी, एक सैन्ट्रो कार व अन्य सामग्री बरामद की गयी है।

अपराध करने का तरीका -

अभियुक्ता सीमा सिरोही नौकरी के बहाने से अभियुक्त अरूण के साथ लोगों से मिलती थी उसके बाद उनके फोन से सम्पर्क बनाकर व व्हाट्सअप पर चैट कर व अपने अलग अलग तरीके से फोटो भेज कर अपने घर पर बुलाती थी उसके बाद उन लोगों को अपने जाल में फंसाकर अरूण के द्वारा उनकी विडियोग्राफी करा ली जाती थी और फिर ये लोगो को ब्लैक मेल करना शुरू कर देते थे तथा पुलिस की धमकी देकर पुलिस को सूचना करते थे। जिसमें हैड का. पीएसी विजय सिंह चीमा जोकि वर्तमान मे 49वी वाहिनी पीएसी डी कम्पनी गौतमबुद्धनगर मे नियुक्त हैं दरोगा बनकर इन लोगो को डराता धमकाता था तथा थाना कासना चलने के लिए कहते थे।

अभियुक्त पुष्पेंद्र पुलिस व पीडित लोगों के बीच मध्यस्थता कराकर पैसो का लेन देन कराता था। पीडितो द्वारा थाना दादरी पर उपरोक्त अभियुक्तगणो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराये गये थे। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा घटना मे संलिप्त उपरोक्त अभियुक्तो को मय पीडितो से लिये गये 2 लाख 76 हजार 550 रूपयो सहित गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगण द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वादियो को अभियुक्ता सीमा सिरोही के द्वारा हनी ट्रैप में फसाकर झूठे बलात्कार के मुकदमे मे फसाने की धमकी देकर भय दिखाकर पैसे ऐठे गये थे।



Next Story