- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- Noida Breaking News:...
Noida Breaking News: नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, सगे भाई बहिन की मौके पर मौत, दो बच्चे घायल
नोएडा में आज ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के औधोगिक चौकी के पास तेज रफ्तार का कहर के चलते दो की मौत और दो बच्चे घायल हो गए . रोंग साइड बाइक होने के चलते बस ने टक्कर मारी. बाइक सवार 30 बर्षीय भाई व लगभग 28 बर्षीय बहन की मौके पर मौत हो गई जबकि दो मासूम बच्चे घायल हो गए.
मृतक राजू अपनी बहन-भांजे के साथ अपने गाँव छपरौला आ रहा था. सूचना पाकर मौके पर पंहुची ने पुलिस शवो के पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं 10 बर्षीय लड़की व 8 बर्षीय लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है.
यूपी रॉडवेज बस बुलंदशहर की तरफ से दिल्ली को जा रही थी. लालकुआं की तरफ से बाईक सवार अपने बहन भांजे व भांजी को लेकर बाइक रोंग साइड चला रहा था. यह घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के औधोगिक चौकी के पास घटी. परिजनों को जब यह खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया. भाई बहिन के घरों में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.