- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में गिरा बारात...
नोएडा
नोएडा में गिरा बारात के उपर हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत कई घायल
अभिषेक श्रीवास्तव
12 Dec 2020 9:44 AM IST
x
नोएडा: बारात चढ़ते समय नोएडा में बारातियों के ऊपर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया. तार गिरते ही बारात में अफरा तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते तार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई और कई लोग करंट की चपेट में आ गये.
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के गाँव मकनपुर खादर में बरात आई हुई थी. सभी लोग बरात के स्वागत में लगे हुए थे. उसके बारात बेंड बाजे के साथ चढना शुरू हुई. चढ़त के दौरान डीजे से 11हजार की लाइन में टच होने से तार बारातियों के ऊपर गिर गया. जिससे एक की मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
बारात फरीदाबाद से दनकौर मकनपुर खादर गांव में आई थी. चढ़त के दौरान डीजे 11 हजार की लाइन में टच हुआ था. करंट के कारण बारातियों में अफरा तफरी मच गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Next Story