- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- हिमाचल के राज्यपाल...
हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला की तबीयत बिगड़ी, नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती
हिमाचल प्रदेश के नव नियुक्त राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला की दिल्ली में अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई तो आनन फानन में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती किये गए है। फिलहाल उन्हे अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। इलाज जारी है।
हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात करने आए हुए थे। देर रात अचानक सीने में दर्द महसूस होने पर उन्हे नोएडा के कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज सीसीयू वार्ड में रखकर किया जा रहा है। फिलहाल उनकी तबीयत में सूधार है।
शिवप्रताप शुक्ला ने अभी हाल में ही 18 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्हे दिल्ली में राष्ट्रपति , पीएम , गृहमंत्री और रक्षामंत्री से शिष्टाचार मुलाकात करनी थी।