- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- आज नोएडा आएंगे अमित...
इस दौरान वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम के बारे में जानकारी देंगे साथ उसकी समीक्षा भी की जाएगी। इससे पहले सीआरपीएफ कैंप में वो चार करोड़ वां पौधा लगाएंगे। यहां सीआरपीएफ की कई परियोजनाओं का ई लोकापर्ण भी करेंगे। इसके बाद चॉपर से बोटेनिकल गार्डन उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से कृभको आएंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और प्राधिकरण स्तर पर तैयारियां हो चुकी है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में आएंगे। नोएडा में सेक्टर-1 के ए-10 स्थित कृभको भवन में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के साथ बैठक करेंगे।
तैयारियों को हुई थी बैठक
इसे लेकर सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को एक पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने, सड़क का काम कराने, साफ-सफाई, पेड़ों की छटाई, रेहड़ी पटरी को हटाने, कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराए जाने और रोड साइन आदि लगाए जाने का अनुरोध किया गया था। ये सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।
कमिश्नरेट पुलिस ने भी की तैयारी
शाह के गौतमबुद्ध नगर दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की तैयारियां भी चल रही हैं। बुधवार को सेक्टर-6 स्थित डीसीपी कार्यालय में डीसीपी हरीश चंदर ने नोएडा जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी रजनीश वर्मा, सौम्या सिंह और सुशील गंगा प्रसाद समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
ट्रैफिक प्लान देखकर निकले , एक्सप्रेस वे पर रोका जाएगा ट्रैफिक
गृह मंत्री के नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने पर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर , न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबंधित किया जायेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर अल्प समय के लिए यातायात रोका जायेगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हैल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर फोन कर सकते है।
न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अट्टापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-02, सूरजपुर आदि स्थानों को जाने वाला यातायात कोण्डली दिल्ली से नोएडा सीमा में प्रवेश कर गंतव्य को जा सकेगा।
सूरजपुर, फेस-02, बरौला, छलैरा होकर सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अट्टा मार्किट, अट्ट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोक नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशि चौक, सेक्टर 31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्ड पुरा चौक से कोण्डली होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।