
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा : महिला प्रधान...
नोएडा : महिला प्रधान के पति को बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस ने बताया पुरानी रंजिश का मामला

उत्तर प्रदेश के नोएडा में छोलस गांव की रहने वाली महिला प्रधान के पति को रविवार देर रात को कुछ लोगों ने गोली मार दी. उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. DCP (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के छोलस गांव में रहने वाली महिला प्रधान के पति बहादुर अली रविवार की रात को कहीं जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
जानकारी के मुताबिक, बहादुर अली और आरोपियों के बीच कई सालों से विवाद चल रहा था. बहादुर अली ने किसी बात को लेकर आरोपियों की पुलिस में शिकायत कर दी थी. उस मामले की जांच होने पर आरोपी पक्ष बहुत नाराज हो गया था.
इसे लेकर जब बहादुर अली किसी काम से कही जा रहे थे, तब आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और रोकने पर गोली चलना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि गोली उनके पैर में लगी है. घटना को अंजाम देकर पुलिस की सूचना पाते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. बहादुर अली को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने इसे आपसी पुरानी रंजिश का मामला बताया है.