- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- इनफ्लुएंसर्स ने फाइनल...
इनफ्लुएंसर्स ने फाइनल मैच में दिखाए जलवे, कप्तान मुहम्मद दानिश और मेराज चमके
नोएडा: क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में इनफ्लुएंसर्स ने लीडिंग वा'रियर्स को धूल चटाकर फाइनल अपने नाम कर लिया। रविवार को नोएडा के फुलटास ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की बेहतरीन बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के बीच फाइनल मैच खेला गया। बीस ओवरों के मैच में इनफ्लुएंसर्स ने मुहम्मद दानिश की सुपर कप्तानी में खेलते हुए 7.7 रन प्रति ओवर की औसत से 155 रन बनाए।
इसके जवाब में खेलते हुए लीडिंग वारियर्स 119 रनों पर ढेर रहो गई और 36 रन से हार गई। इनफ्लुएंसर्स की ओर से मुहम्मद मेराज ने जारिहाना बल्लेबाजी करते हुए अर्ध शतक मारा साथ ही अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से दर्शकों को आश्चर्यचकित किया। इनफ्लुएंसर्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में मुहम्मद मेराज और तस्वीर अहमद और लीडिंग वारियर्स की ओर से राहुल शामिल हैं। लीडिंग वारियर्स की शुरुआत कमजोर रही और उनके विकेट जल्दी जल्दी गिरते रहे।
इनफ्लुएंसर्स के कप्तान मुहम्मद दानिश की कप्तानी की खूब तारीफ हुई। टीम को एक सूत्र में बांधकर रखना और विरोधी टीम पर हावी हो जाने का गुर मुहम्मद दानिश अच्छी तरह जानते हैं। दानिश और मेराज उच्चस्तरीय क्रिकेटरों में गाने जाते हैं। मुहम्मद दानिश ने इससे पहले भी अपनी बेहतरीन कप्तानी में बहुत बार टीम को विजयश्री दिलाई है।