- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- इंस्टाग्राम स्टार...
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।इंस्टाग्राम स्टार व गुर्जर समाज के युथ आइकॉन रावड़ी भाटी का आज एक सड़क हादसे में मौत हो गयी।यह हादसा ग्रेटर नोएडा में चुहड़पुर के पास हुआ है।रावड़ी भाटी के अलावा उसके 2 दोस्त मनोज और आतिश की हालत बेहद नाजुक है। दोनों का इलाज ग्रेटर नोएडा के एक हॉस्पिटल में चल रहा है।पुलिस ने रावड़ी भाटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
।इस घटना के बाद गौतमबुद्ध नगर के पूरे गुर्जर समाज में दुख की लहर दौड़ पड़ी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 3:00 बजे स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर रावड़ी भाटी अपने दोस्त मनोज और आतिश के साथ कही जा रहे थे।तेज गाति से चल रही कार ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में स्थित चुहड़पुर के पास पेड़ से टकरा गयी।
इस हादसे में तीनों की हालत बेहद गंभीर थी।तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने रावड़ी भाटी को मृत घोषित कर दिया है।आपको बता दें कि रावड़ी भाटी मूल रूप से ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं।उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर ढाई लाख फॉलोवर हैं।वह गुर्जर युवाओं के आइकॉन माने जाते हैं।
रावड़ी भाटी का उनके गांव में अंतिम संस्कार हुआ है। जिसमें हजारों की संख्या में युवा संख्या मौजूदा रही।