नोएडा

Noida News : किसानों को देने के लिए जमीन नहीं उद्योगपतियों को बांट रहे लाखों मीटर जमीन : सुखबीर खलीफा

Shiv Kumar Mishra
10 Jan 2023 11:03 AM IST
Noida News : किसानों को देने के लिए जमीन नहीं उद्योगपतियों को बांट रहे लाखों मीटर जमीन : सुखबीर खलीफा
x

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।भारतीय किसान परिषद ने सैक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित की।प्रेस वार्ता में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण पर पिछले साल जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा किये गये वादे अब तक लागू नही हुये।

बोर्ड मीटिंग में आबादी के मुद्दे जिसमें 450 मीटर से 1000 मीटर तथा 10% प्रतिकर के मुद्दे को आज तक शासन स्तर पर नोएडा प्राधिकरण में सरकार द्वारा लंबित रखा जाना।कमर्शियल एक्टिविटी तथा गैर पछताने लोगों को आबादी का लाभ देने के लिए नियमावली के मुद्दे को लंबित रखा जाना। लगभग 50 लाख मीटर जमीन उद्योगपतियों को बेच दी गई है तथा उसके पश्चात पूरे विश्व में तथा पूरे भारत में कॉर्पोरेट को जमीन देने के लिए इन्वेस्टर सम्मिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नोएडा एक अग्रणी भागीदार के रूप में काम कर रहा है परंतु दूसरी तरफ आज तक किसानों की 10% भूमि प्लॉट के रूप में आवंटित नहीं की गई है जो कि करार के अनुसार 6 महीने में देनी तय हुई थी।जब किसानों के देने के लिए जमीन नहीं है तो उद्योगों को भूमि क्यों दी जा रही है।

भारतीय किसान परिषद ने नोएडा प्राधिकरण को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर अगले कुछ दिनों में उनके रवैया में कोई परिवर्तन नहीं आता तो जिन देशों में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी घूमने गए थे।उनके राजदूतों को पत्र लिखकर किसानों के साथ हो रहे अत्याचार से अवगत कराया जाएगा।साथ ही साथ जिन कॉर्पोरेट हाउस के साथ मीटिंग की जा रही है।उनको भी पत्राचार के माध्यम से किसानों के विरोध से अवगत कराया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर किसान प्रतिनिधिमंडल उनके मुख्यालय पर बैठकर अपनी बात रखेंगे।

इसके अलावा जल्द ही एक किसान बचाओ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें लाखों किसानों को जोड़ने की कवायद शुरू होगी।अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं निकलता है तो यह लाखों किसान जनसमूह के रूप में नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगा। जिस की संपूर्ण जिम्मेदारी नोएडा के जनप्रतिनिधि और नोएडा प्राधिकरण की होगी।आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, प्रवक्ता सुधीर चौहान मीडिया प्रभारी अशोक चौहान तथा विभिन्न ग्रामों के प्रधान जिनमें मुख्यता सुरेंद्र प्रधान सदरपुर, जयवीर प्रधान बहलोलपुर, चरण सिंह प्रधान वाजिदपुर, सूरज प्रधान शाहपुर गोवर्धनपुर, संजय प्रधान , आशीष चौहान सचिन अमाना प्रवीण चौहान, भरत भाटी आदि उपस्थित रहे।

Next Story