- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा : थाना नॉलेज...
नोएडा : थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने पांच शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : जनपद गौतम बुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा की थाना नालेज पार्क पुलिस ने गुरुवार को पाँच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पकडे गए अभियुक्तों में देवेन्द्र भाटी पुत्र फेरेराम निवासी ग्राम झट्टा बादौली थाना नाॅलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर, धर्मवीर पुत्र कलूटी निवासी ग्राम जहांगीराबाद थाना जहागीराबाद बुलन्दशहर हालपता लोकेश का फार्म सैक्टर 150 थाना नालेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर, अभिषेक पुत्र राकेश निवासी ग्राम खवास पुर थाना चोला बुलन्दशहर हालपता कोण्डली थाना नालेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर, भागमल पुत्र रतन पंडित निवासी ग्राम कोण्डली थाना नाॅलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर, अमर सिंह पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम कादराबाद थाना बिनावट जिला बंदायू वर्तमान पता एटीएस के सामने झुग्गी झोपडी थाना नालेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर को कोण्डली के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 229 देशी पव्वे हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की है।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।