नोएडा

स्वर्गीय कालूराम बाल्मीकि मेमोरियल ऑल इंडिया शूटिंग बॉल प्रतियोगिता ओपन का होगा आयोजन

Shiv Kumar Mishra
18 Nov 2022 7:19 PM IST
स्वर्गीय कालूराम बाल्मीकि मेमोरियल ऑल इंडिया शूटिंग बॉल प्रतियोगिता ओपन का होगा आयोजन
x

दादरी।अखिल भारतीय शूटिंग बॉल ओपन प्रतियोगिता के आयोजक मंडल के सदस्य जितेंद्र नागर ने बताया कि नागर क्लब दुजाना के वरिष्ठ खिलाड़ी स्व. कालूराम वाल्मीकि की स्मृति में दिनांक 19 व 20 नवम्बर 2022 को अखिल भारतीय शूटिंग बाल ओपन प्रतियोगिता महिला व पुरुष का आयोजन ग्राम दुजाना में किया जा रहा है। अखिल भारतीय शूटिंग बॉल ओपन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम का इनाम ₹51000 द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम का इनाम ₹31000 एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टीम का इनाम 21000 का रहेगा ।

अखिल भारतीय शूटिंग बॉल ओपन प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह दिनांक नवम्बर 19, 2022 समय दोपहर 2:00 बजे श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना गौतमबुद्धनगर मैं आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता - मा. तेजपाल नागर विधायक एवं मुख्य अतिथि - श्रीचन्द शर्मा सदस्य विधान परिषद रहेंगे । पारितोषिक वितरण समारोह दिनांक नवम्बर 20,2022 समय: 7:00 बजे रहैगा ।पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता गजराज नागर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि राजकुमार भाटी राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन नागर क्लब दुजाना एव समस्त दुजाना ग्राम वासियों की तरफ से निवेदन है

इस अवसर पर आप सादर आमंत्रित है। महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान,बाम्बे, उराखण्ड की लड़की व लड़कों कि टीम भाग ले रही है। शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में विशेष योगदान जितेंद्र नागर उर्फ बबलू, संजीव नागर, राजकुमार आर्य एडवोकेट, ओमवीर आर्य एडवोकेट संपादक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स, मित्तल नागर, मा.अजीत नागर, ईश्वर शर्मा, चंद्रपाल नागर, महाशय किरणपाल, मास्टर रविंद्र शर्मा,विनोद नागर रायल ग्रुप, मास्टर तिलक नागर,राजू नागर, अनिल नागर बाबूजी बीएसएनल,मास्टर किरण पाल नागर, मास्टर महिपाल नागर, श्री नागर, हिरा नागर, महेन्द्र नागर, पवन नागर, दीपक नागर एवं अन्य साथी अत्यंत उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

Next Story