नोएडा

महृषि पराशर विश्व विद्यापीठ लखनऊ द्वारा ज्योतिषरत्न गुरुजी गौतम ऋषि को 'गोल्ड मेडल से किया अलंकृत

Shiv Kumar Mishra
24 April 2023 10:35 AM IST
महृषि पराशर विश्व विद्यापीठ लखनऊ द्वारा ज्योतिषरत्न गुरुजी गौतम ऋषि को गोल्ड मेडल से किया अलंकृत
x
इनटरनेशनल सनातन धर्म ऐंड एस्ट्रोलॉजीकल समिट 2023 लखनऊ में गुरुजी गौतम ऋषि को अवध ज्योतिष विभूषण सम्मान ट्राफी से सम्मानित किया गया।

नॉएडा: नॉएडा के निवासी अपने को गौरवान्वित महसूस करने लगे जब नॉएडा के ज्योतिषरत्न गुरुजी गौतम ऋषि को सूबे की राजधानी लखनऊ में गोल्ड मैडल सम्मान मिला। इंटरनेशनल सनातन धर्म ऐंड एस्ट्रोलॉजीकल समिट 2023 उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित हुआ।

जिसमें देश विदेश से लगभग 450 ज्योतिष की उपस्थिति में व12 वर्षो से नियमित रूप से समाज, देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अपनी हस्तरेखा व वास्तु ज्ञान के माध्यम से लोगो की समस्याओं का निदान, जीवन का मार्गदर्शन के रूप में अपना योगदान देने हेतु व उत्कृष्ट कार्य करने पर अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्तराष्ट्रीय भविष्यवक्ता ज्योतिष रत्न गुरुजी गौतम ऋषि को 'महृषि पराशर विश्व विद्यापीठ लखनऊ द्वारा "गोल्ड मेडल" से अलंकृत किया गया।' और इनटरनेशनल सनातन धर्म ऐंड एस्ट्रोलॉजीकल समिट 2023 लखनऊ में गुरुजी गौतम ऋषि को "अवध ज्योतिष विभूषण सम्मान पत्र, ट्राफी, शॉल, पुष्प गुच्छ, रुद्राक्ष माला" पहनना कर सम्मानित किया गई।

पूर्व राज्यमंत्री व अधिवक्ता दिलीप राजपाल, पंडित के ऐ दुवे पद्मेश, ज्योतिष इंदु प्रकाश मिश्र, ज्योतिष श्रीमती कौशल्या मौर्या जी मुंबई एवं आयोजक राष्ट्रीय ज्योतिष एवं रुद्राक्ष अनुसंधान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंकज त्रिवेदी ने गुरुजी गौतम ऋषि द्वारा ज्योतिष, समाजहित व राष्ट्रहित में दीये योगदान की सराहना की गए। महासम्मेलन में देश विदेश से लगभग 450 ज्योतिष विद्वान पधारे थे।।

अंतराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन लखनऊ के भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में स्तिथ कला मंडपम सभागार में आयोजित हुआ।

Next Story