- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- समाजसेवी विक्रम सेठी...
नोएडा: नोएडा के पॉश कालोनी सेक्टर 15A ,SDF के अंदर आज समाजसेवी विक्रम सेठी की देखरेख में एक छोटी सी औषधीय वाटिका बनाई गई।इस वाटिका का प्रमुख उद्देश्य मेडिसिनल पौधों के बारे में जागरूकता फैलाना।एसडीएफ हॉर्टिकल्चर कन्वीनर सृष्टि निझावन ने बताया कि इसमें उन्होंने पान, पत्थरचट्टा मेडिसिनल फर्न, एलोवेरा, तुलसी ,गिलोय, अश्वगंधा, बैजल,अजवाइन तीन प्रकार की तुलसी, जैस्मीन, रोजमेरी लेमन ग्रास,लेमन बाम और भी अनेकों औषधीय पौधे लगाए हैं।
सार्थक दिशा एनजीओ की ओर से एसडीएफ वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अनुपमा भारद्वाज तथा सृष्टि निझावन ने वहा उपस्थित सभी बच्चों को रीसाइकिल्ड गमले में औषधीय पौधे भी गिफ्ट किए।सृष्टि निझावन ने बच्चों को पौधों के औषधीय गुणों के बारे में बताया।डॉक्टर अनुपमा भारद्वाज ने सभी बच्चों से यह वादा करवाया कि वह भविष्य में गिफ्ट में अपने दोस्तों को केवल पौधे ही देंगे और सार्थक दिशा उनको पौधे उपलब्ध करवाएगा।इस अवसर पर समाजसेवी विक्रम सेठी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।