नोएडा

नोएडा में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर भीड़ ने किया जमकर पथराव और तोड़फोड़

Shiv Kumar Mishra
14 Jun 2023 2:07 PM IST
नोएडा में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर भीड़ ने किया जमकर पथराव और तोड़फोड़
x
भीड़ ने जेसीबी मशीनों और दूसरे वाहनों में तोड़फोड़ की है। सूचना मिलने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से भारी फ़ोर्स मौक़े पर भेजा गया है।

नोएडा से इस वक़्त की एक सबसे बड़ी ख़बर आ रही है। जहां नोएडा के सेक्टर-49 क्षेत्र में भीड़ ने जमकर पथराव किया है और तोड़फोड़ की गई है। जिसकी वजह से नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों और अफ़सरों को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा है।

बता दें कि बुधवार की दोपहर नोएडा अथॉरिटी के अफ़सरों और कर्मचारियों की टीम जेसीबी मशीनें लेकर इस इलाक़े में अवैध अतिक्रमण को गिराने गयी। प्राधिकरण की टीम के पास पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध नहीं था। जिसके चलते भीड़ ने हमला बोल दिया। मिली जानकारी के मुताबिक़ अफ़सरों को जान बचाकर भागना पड़ा है। कई लोगों को चोट भी आयी हैं। भीड़ ने जेसीबी मशीनों और दूसरे वाहनों में तोड़फोड़ की है। सूचना मिलने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से भारी फ़ोर्स मौक़े पर भेजा गया है।

भीड़ के सामने नहीं रुके अथॉरिटी के अफसर

नोएडा से मिली जानकारी के मुताबिक़ सीईओ रितु महेश्वरी ने प्राधिकरण अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। जिसके बाद बुधवार की दोपहर अथॉरिटी का अमला शहर के सेक्टर-51 में अतिक्रमण हटाने पहुंच गया। अथॉरिटी के पास पुलिस फ़ोर्स कम था। जिसका अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया। जिस पर उपलब्ध पुलिस बल क़ाबू नहीं कर पाया और अतिक्रमणकारियों ने जमकर पथराव किया है। कई मशीनों को भी तोड़ दिया गया है। हालात इस क़दर ख़राब हुए कि प्राधिकरण की टीम को उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया गया। इस दौरान प्राधिकरण के अफ़सरों और कर्मचारियों पर भीड़ ने पत्थर बरसाए। जानकारी मिलने पर थाना सेक्टर-49 समेत कमिश्नरी के आसपास के कई थानों से फ़ोर्स मौक़े पर भेजा गया है। फिलहाल स्तिथि काबू में बताई जा रही है।

पुलिस बोली

इस घटना पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शुरुआती अपनी प्रतिक्रिया दी है। नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया, "घटना की जानकारी मिलने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त फ़ोर्स लेकर मौक़े पर मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना अथॉरिटी की टीम झुग्गी-झोपड़ी के पास सेक्टर-51 में अतिक्रमण हटाने गई थी। जिसमें विवाद हुआ है। तोड़फोड़ की गई है। सहायक पुलिस आयुक्त जांच कर रही हैं। किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।"

Next Story