नोएडा

नोएडा में आर्थिक जनगणना टीम की मारपीट की खबर निकली झूंठी

Shiv Kumar Mishra
20 Feb 2020 4:03 AM GMT
नोएडा में आर्थिक जनगणना टीम की मारपीट की खबर निकली झूंठी
x
जिसमें कोई मारपीट सामने नहीं आई केवल कर्मचरियों से पूंछ तांछ की गई।

नोएडा: ग्रेटर में नोएडा में बुधवार को एक गाँव में आर्थिक जनगणना हेतु कुछ कर्मचारी आये थे। जिनकी ग्रामवासियों ने गलत फहमी में मारपीट कर दी। एसपी राजेश कुमार सिंह ने उक्त घटना में बारे में पूरी विधिवत जानकारी दी. जिसमें कोई मारपीट सामने नहीं आई केवल कर्मचरियों से पूंछ तांछ की गई।

ग्रेटर नोएडा के ग्राम छौलस मे राजसिंह पुत्र प्रेमराज निवासी ग्राम छौलस थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर जो एक प्राईवेट स्कूल के प्रधानाचार्य है जो ग्राम छौलस मे जनसेवा केन्द्र चलाते है । जिनकी संस्था को सरकार द्वारा गाव मे आर्थिक जनगणना हेतु सुपरवाईजर नियुक्त किया गया था जिनके निर्देशन ने दो प्रगणक व एक हेल्पर नियुक्त हुए थे जिनके नाम कुलदीप, तरूण व सतेन्द्र है । जिनको गनगणना हेतु ग्राम मे भेजा गया था जिनके द्वारा 20 - 25 घरो मे आर्थिक जनगणना भी की गयी थी तभी जनगणना करते हुए हुजूर वाले इमामबाडे मे पहुचे तो वहा पर जावेद पुत्र हिमांयु निवासी फरासखाना चादनी चौक पुरानी दिल्ली जो अपनी मौसी के यहा पर आया हुआ था जावेद द्वारा आर्थिक जनगणना कर रहे व्यक्तियो से पूछा गया कि आप लोगो को किसने भेजा है अपने कागजात चैक कराये व अपने कार्ड दिखाये यह कहते हुए इमामबाडे मे पहुच गये तथा वहा पर कहा कि पुलिस को बुलाओ ये व्यक्ति सही है या नही इनकी जांच होनी चाहिये।

तभी वहा पर गाव के 30.- 40 लोग इमामबाडे मे पहुच गये और सभी पेपर देखने की बात पर सहमति जताने लगे तभी आर्थिक जनगणना कर रहे व्यक्तियो द्वारा अपने सुपरवाईजर राज सिंह को फोन किया तभी राजसिंह व प्रधानपति बहादुर अली वहा मौके पर इमामबाडे मे पहुचे और वहा पर प्रधानपति बहादुर अली व जावेद की आपस मे आर्थिक जनगणना को लेकर कहा सुनी हुई तभी मौके पर थाना जारचा पुलिस पहुची और वहा इकट्ठी भीड को आर्थिक जनगणना के बारे मे समझाया गया मौके से सभी लोग अपने अपने घरो मे चले गये तभी शाम को राज सिंह द्वारा थाने पर शाम 7.00 बजे लगभग मुकदमा जावेद व 30- 40 अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्ध पंजीकृत करा दिया।

बुधवार को शाम 7.00 बजे लगभग वादी मुकदमा द्वारा थाना हाजा पर प्रार्थना पत्र दिया कि उसके द्वारा मुकदमा गलतफहमी की वजह से लिखा दिया है आपसी समझौता थाना जारचा पर दिया गया । उक्त प्रकरण मे मुख्य विवाद प्रधानपति बहादुर अली व जावेद के साथ हुआ है आर्थिक जनगणना कर रहे प्रगणको को व वादी मुकदमा के साथ जांच मे अभी तक कोई मारपीट व बंधक बनाने की बात प्रकाश मे नही आयी है। गाव मे शान्ति व्यवस्था कायम है।

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story