![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में करोड़ों रुपए...
नोएडा
नोएडा में करोड़ों रुपए लगाकर भी नहीं मिल पाती सुविधा, फ़्लैट की छत गिरी महिला बाल बाल बची
Shiv Kumar Mishra
29 Aug 2020 3:52 PM IST
![नोएडा में करोड़ों रुपए लगाकर भी नहीं मिल पाती सुविधा, फ़्लैट की छत गिरी महिला बाल बाल बची नोएडा में करोड़ों रुपए लगाकर भी नहीं मिल पाती सुविधा, फ़्लैट की छत गिरी महिला बाल बाल बची](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/08/29/301667-whatsappimage2020-08-29at31247pm.webp)
x
ग्रेटर नोएडा: करोड़ों रुपए लगाकर भी नहीं अब आम आदमी को सभी सुविधा नहीं मिल पाती है. इसी क्रम में नोएडा के एक सोसाइटी में बाथरूम गई महिला बाल बाल बच गई जब छत से प्लास्टर टूट के गिरने से बाथरूम की सीट टूट कर चकनाचूर हो गई.
यह घटना पैरामाउंट गोल्फ फारेस्ट ज़ीटा 1 निवासी परिवार में दहशत में है. प्राधिकरण से लेकर कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं लेता है. करोड़ों रुपए के बनाए गए विलाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है. पूरे विलाओं की स्तिथि जर जर बनी हुई है. प्लास्टर गिरने से आज एक महिला की जान जा सकती थी.
Next Story