- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा: कुख्यात बदमाश...
नोएडा: कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी ने मांगी 50 लाख रुपए की रंगदारी!
ललित पंडित
नोएडा: कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी ने मांगी 50 लाख रुपए की रंगदारी स्क्रैप ठेकेदार से मांगी. जबकि बदमाश अनिल भाटी पर यूपी पुलिस का ₹25000 का इनाम घोषित है. रंगदारी ना देने पर दी जान से मारने की धमकी दी है.
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के स्क्रैप ठेकेदार को हथियार दिखाकर दी जान से मारने की धमकी देते हुए सुंदर भाटी के भतीजे ने पचास लाख रूपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की भी बात कही. अनिल भाटी के साथ आये लोंगों ने कहा कि अगर आपको इस इलाके में काम करना है तो रंगदारी तो देनी ही पड़ेगी.
बीटा 2 पुलिस ने अनिल भाटी सहित 9 नामजद व 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपीयों की तलाश में लग गई है जबकि स्क्रैप डीलर धमकी से बुरी तरह डर गया है, उसने पुलिस से अपनी जन माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.