- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा प्राधिकरण ने 4...
नोएडा
नोएडा प्राधिकरण ने 4 बिल्डरों पर लिखाई FIR, जानिए- क्यों?
Arun Mishra
30 March 2022 11:13 AM IST
x
नोएडा प्राधिकरण ने 4 बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर (FIR) लिखाई है.
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने 4 बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर (FIR) लिखाई है. जानकारी के मुताबिक, 4 बिल्डरों पर ये एफआईआर STP नहीं लगाने पर लिखाई गयी है. बिल्डरों को STP लगाने का नोटिस दिया गया था इसके बाबजूद बिल्डरों ने STP सिस्टम नहीं लगाया था.
जब निरीक्षण किया गया तो चारों जगह में से किसी भी जगह STP सिस्टम नहीं लगा मिला जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने 4 बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर लिखाई है. ये एफआईआर नोएडा के सेक्टर 78 थाने में लिखवाई गयी है.
जिन 4 बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर (FIR) लिखाई गयी है उनमें एसोटेक विंडसर पर एफआईआर, सेक्टर 75 के गार्डेनिया इंडिया, फ्यूटेक पर एफआईआर वहीँ सेक्टर 76 के स्काईटेक बिल्डर पर भी एफआईआर हुई है.
Next Story