नोएडा

यूपी का नोएडा बना सुसाइड हब, आर्थिक तंगी के चलते जनवरी से अब तक 195 लोगों ने की खुदकुशी

सुजीत गुप्ता
4 Sept 2020 5:58 PM IST
यूपी का नोएडा बना सुसाइड हब, आर्थिक तंगी के चलते जनवरी से अब तक 195 लोगों ने की खुदकुशी
x
खुदकुशी की 24 घटनाएं अप्रैल में हुईं. जबकि मई में 31 और जून के महीने में 34 लोगों ने आत्महत्या की. इसी तरह जुलाई में 30 और अगस्त में 26 खुदकुशी के मामले देखने को मिले. हैरानी की बात ये है कि मरने वालों में ज्यादातर कामगार या रोजमर्रा के कामकाज करने वाले लोग थे.

नोएडा 4 सितंबर 2020 : उत्तरप्रदेश का शो विंडो नोएडा जो देश विदेश में जाना जाता है. लेकिन अब नोएडा को जाने किसकी नजर लगी है कि नोएडा में मोत का तांडव पिछले 8 महीनों में नजर आने लगा. जनवरी से लेकर अब तक 195 आत्महत्या नोएडा में हुई.

मानो नोएडा सुसाइड करने का पॉइंट हो गया. किसी व्यक्ति ने फांसी के फंदे से झूलकर तो किसी ने बड़ी बड़ी इमारतों से कूदकर आत्महत्या की , सुसाइड करने के भी अलग अलग कारण देखने को मिले किसी की नोकरी गई तो वो सदमे में आकर आत्महत्या कर बैठता है तो किसी ने कोरोना जैसी बीमारी के चलते अपनी अपनी जान दे दी और कहीं कहीं पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने का कारण पाया गया.

खुदकुशी की 24 घटनाएं अप्रैल में हुईं. जबकि मई में 31 और जून के महीने में 34 लोगों ने आत्महत्या की. इसी तरह जुलाई में 30 और अगस्त में 26 खुदकुशी के मामले देखने को मिले. हैरानी की बात ये है कि मरने वालों में ज्यादातर कामगार या रोजमर्रा के कामकाज करने वाले लोग थे.

ये खबर हैरान करती है कि महज इस हफ्ते में नोएडा में 8 लोगों ने आत्महत्या की. इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. मरने वालों ने अपनी मौत के लिए लॉकडाउन और आर्थिक तंगी को दोषी बताया तो कई लोगों ने लिखा वे निजी परेशानियों के चलते खुदकुशी कर रहे हैं.

3 सितंबर को ही जयप्रकाश ने थाना फेस 3 क्षेत्र के अंतर्गत कंपनी जे/56 सेक्टर 63 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि 2 सितंबर को छिजारसी सेक्टर 63 में पूजा उर्फ नंदनी की शादी 2014 में सचिन उर्फ मोनू के साथ हुई थी. नंदिनी ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. इसी दिन थाना फेस 2 क्षेत्र में एक युवक अर्जुन (30) ने पत्नी से विवाद होने के बाद पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

जबकि 1 सितंबर को गौतम बुद्ध नगर में महिला ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. सेक्टर 134 के जेपी कॉस्मॉस सोसायटी की दसवीं मंजिल से महिला नीचे कूद गई. प्रियंका नाम की महिला ने अपने बर्थडे के दिन खुदकुशी की. बताया जा रहा है कि महिला का केक को लेकर विवाद हुआ था.

Next Story