नोएडा

नोएडा ब्रेकिंग न्यूज: एनईए चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए विपिन मल्हन

Shiv Kumar Mishra
19 Jan 2024 4:22 PM IST
नोएडा ब्रेकिंग न्यूज: एनईए चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए विपिन मल्हन
x
Noida Breaking News Vipin Malhan elected president unopposed in NEA elections

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।नोएडा के उद्यमियों की संस्थान नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) का सातवीं बार विपिन मल्हन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है।विपिन मल्हन और वीके सेठ पैनल के सामने कोई भी प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए खड़ा नहीं हुआ, जिसके चलते पूरे पैनल के पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

एनईए के चुनाव के लिए नियुक्त किए गए चुनाव अधिकारी योगेश आनंद ने बताया कि नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के लिए आगामी 20 जनवरी 2024 को मतदान होना था। इस चुनाव के लिए बुधवार को दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल करना था। लेकिन अंतिम दिन निर्धारित समय तक किसी अन्य पैनल से कोई भी प्रत्याशी या उम्मीदवार द्वारा अपना पर्चा दाखिल नहीं किया गया। जिसके बाद विपिन कुमार मल्हन एवं वीके सेठ पैनल के सभी 18 पदाधिकारियों एवं 125 कार्यकारिणी के सदस्यों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया। उन्हें इस जीत का सर्टिफिकेट भी दिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले सात वर्षों से विपिन मल्हन और वीके सेठ पैनल एनईए चुनाव में अपना दबदबा बनाए हुए है। शहर के उद्यमियों का इस पैनल को भरपूर समर्थन है, जिस कारण उनके सामने अन्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतरते हैं। विपिन मल्हन और वीके सेठ पैनल की इस शानदार जीत पर शहर के उद्यमियों व शहरवासियों ने बधाई दी है।

Next Story