- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नौएडा की इन 10 मुख्य...
नौएडा की इन 10 मुख्य समस्याओं को लेकर नौएडा सिटीजन फोरम ने की विधायक पंकज सिंह से मुलाकात
नौएडा सिटीजन फोरम (NCF) के पदाधिकारियों ने विधायक पंकज सिंह से भेंट कर नौएडा की विभिन्न दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक मुख्य जनसमस्याओं के समाधान के लिए विस्तृत चर्चा कर इनके तत्परता से समयबद्ध एवं योजनाबद्ध रूप से निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। विधायक महोदय ने समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए आश्वस्त किया एवं इसके लिए एन.सी.एफ के सुझावों का भी स्वागत किया।
इस अवसर पर एन.सी.एफ की कार्यकारी अध्यक्ष इंद्राणी मुखर्जी, सचिव गरिमा त्रिपाठी, रश्मि द्विवेेदी, सत्यम पांडे, डा.रेनू शुक्ला एवं गिरीश कपूर आदि उपस्थित रहे।
इन 10 समस्या को लेकर की मुलाकात
1. पानी की गुणवत्ता के सम्बन्ध में।
2. मेट्रो फीडर बसों एवं सिटी बसों के शीघ्रातिशीघ्र परिचालन के संबंध में।
3. नौएडा में अलग-अलग स्थानों पर बन रहे फ्लाईओवर व अंडर पास में हो रही देरी के कारण आम जनमानस को हो रही परेशानी के संबंध में।
4.सेक्टर 123 में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनवाने के संबंध में।
5. शहर के सेक्टरों एवं सोसाइटियों के चुनाव नियमित व समयबद्ध रूप से कराने के संबंध में।
6. नौएडा को फ्रीहोल्ड कराने के संबंध में।
7. सिटीजन चार्टर लागू करवाने के संबंध में।
8. फ्लैट्स की रजिस्ट्री कराने के संबंध में।
9. सभी सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र बनाने के संबंध में।
10. मल्टीपाइंट कनेक्शन के दाम कम करवाना और हाई राइज सोसाइटीज के निवासियों को इस सुविधा को उपलब्ध करवाने के संबंध में।