- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा: कमिश्नर आलोक...
नोएडा: कमिश्नर आलोक सिंह ने बड़े पैमाने पर कोतवालों के किये ट्रांसफर
नोएडा: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कमिश्नरी में कानून व्यवस्था सुद्र्ण करने के उद्देश्य पर कई थानों के प्रभारी बदल दिए. कमिश्नरेट स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में गुरुवार को 10 निरीक्षक और 3 उप निरीक्षक को स्थानांतरित किया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में ट्रांसफर किया गया है.
इस सूची में सेक्टर थाना 20 प्रभारी राजवीर सिंह का अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है. वहीं उनकी जगह कमिश्नर के वाचक राकेश कुमार को सेक्टर 20 प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसी तरह सेक्टर 24 प्रभारी रामफल को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना जारचा बनाया गया है. थाना सेक्टर 24 प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार को बनाया गया है. जबकि एसआईटी प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी को सूरजपुर थाना प्रभारी बनाया गया है.
जबकि रजनीश तिवारी को दनकौर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. उप निरीक्षक योगेश मलिक को एक्स्प्रेसवे थानाध्यक्ष बनाया गया है. महिला थाना प्रभारी रश्मि चौधरी को हटाकर उनकी जगह मनू तोमर को इंचार्ज बनाया गया है.