![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- Noida Corona Live...
Noida Corona Live Update: 70 नए मरीजों से फूटा नोएडा में कोरोना बम, संख्या हुयी 935
![Noida Corona Live Update: 70 नए मरीजों से फूटा नोएडा में कोरोना बम, संख्या हुयी 935 Noida Corona Live Update: 70 नए मरीजों से फूटा नोएडा में कोरोना बम, संख्या हुयी 935](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/06/13/295685-whatsappimage2020-06-13at52758pm.webp)
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा। नोएडा में कोरोना वायरस आप अपने उच्चतम उफ़ान पर रहा।गौतमबुद्ध नगर जिले में जिस तरीके से लगातार कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं उससे तो यही लग रहा है कि नोएडा भी दिल्ली के राह पर चल पड़ा है।
आज गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 70 नए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिले हैं।अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 9 शतक पार करते हुए 935 पर जा पहुंचा है। अगर क्रॉस नोटिफाइड केस को मिलाकर देखें तो गौतम बुद्ध नगर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक हजार शतक पार कर 1008 पर जा पहुंची है।
जिले में अबतक 510 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। जिले में 413 मरीज एक्टिव हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। अब तक जिले में कोरोना से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जब जिले में कोरोना का टेस्ट ज्यादा हो रहा है तो कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।