- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में बढ़ते हुए...
नोएडा
नोएडा में बढ़ते हुए कोरोना के कहर को देखते हुए लगा रात का कर्फ्यू,
Shiv Kumar Mishra
25 Jun 2020 9:52 PM IST
x
गौतमबुद्धनगर में आज का कोरोना अपडेट के अनुसार आज 143 नए लोगो की रिपार्ट पॉजिटिव आई है जबकि जिले में 1811 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा अब तक हुआ है.जिसमें से 1028 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है.जबकि विभिन्न अस्पतालों में ईलाज 763 मरीजो का चल रहा है. 20 मरीज की मौत हो चुकी है
17.जून.2020 को मेरठ मंडल में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई बैठक में दिये निर्देश के अनुक्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर में रात्रि कर्फ्यू का समय रात्रि 8:00 बजे से प्रात 6:00 बजे तक कर दिया गया है. सभी संबंधित पुलिसकर्मी इसका अनुपालन कराना सुनिशित करें. जनता से आग्रह है कि स्वंय भी इसका पालन करना सुनिश्चित करें.
TagsUP corona live updatetoday's corona patients list of UP live update coronahow many patients in UP todayhow many patients in Noidahow many patients in GhaziabadBroken corona in NoidaGhaziabadयूपी कोरोना लाइव अपडेटयूपी की आज की कोरोना मरीजों की सूची यूपी लाइव अपडेट कोरोनाआज यूपी में कितने मरीजनोएडा में कितने
Next Story