नोएडा

नोएडा विकास प्राधिकरण के ताना शाही रवैये से परेशान हैं पटरी, खोखा और ठेली वाले

नोएडा विकास प्राधिकरण के ताना शाही रवैये से परेशान हैं पटरी, खोखा और ठेली वाले
x

नोएडा। आज 9 अगस्त को पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान के सौजन्य से सेक्टर 14 नोएडा में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ भाजपा के नव नियुक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सह संयोजक का स्वागत किया गया और उनके साथ साथ जिला प्रतिनिधि नोएडा महा नगर भाजपा एवं सरस्वती शिशु मण्डल के उपाध्यक्ष सत्यनारायण महावर एवं भाजपा के युवा नेता सोरव कुमार का भी फूल मालाओं एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान के जिला सचिव रविन्द्र साह एवं भारतीय श्रम सभा के महा सचिव ब्रह्मपाल सिंह ने गुप्ता जी को नोएडा विकास प्राधिकरण में फैले हुए भ्रष्टाचार एवं पटरी के दुकानदारों को नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से हो रही परेशानी से अवगत कराया कि कि तरह से नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा सरकार को बदनाम करने की नियत से सरकार के निर्देश एवं नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों कुछ शरारती तत्वों के कहने पर पटरी के दुकानदारों का शोषण कर रहे हैं इस समय पटरी के दुकानदार नोएडा विकास प्राधिकरण के मन माने ताना शाही रैवैईये से बेहद परेशान हो रहे है पटरी के दुकानदारों के सामने भूखे मरने की नोबत आ रही है।

नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ पटरी के दुकानदारों उपलब्ध नहीं करा रहे हैं सिर्फ अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं और बेखोप सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं पटरी के दुकानदारों को संबोधित करते हुए रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नव नियुक्त सह संयोजक विरेन्द्र गुप्ता ने पटरी के दुकानदारों की समस्यायों का समाधान कराने का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ पटरी के दुकानदारों को नहीं दिया जायेगा और सरकार को बदनाम करने की नियत से पटरी के दुकानदारों का शौषण किया जायेगा तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि मुझे पटरी के दुकानदारों की समस्यायों का समाधान करने की जो जिम्मेदारी मुझे सोपी गयी है मैं उसे एक सिपाही की भांति काम करूंगा पटरी के दुकानदारों की एक सेवक के रूप में सेवा करूंगा किसी भी पटरी के दुकानदार का अब शोषण नहीं होने दिया जाएगा इस अवसर पर पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान के जिला सचिव रविन्द्र साह नोएडा महा नगर अध्यक्ष मनोज कुमार, सुशील कुमार,व अन्य पदाधिकारी विरेन्द्र गुप्ता, सत्यनारायण महावर,सोरव कुमार,साहिद,अमर सिंह परिहार, ब्रह्मपाल सिंह, आदि सेंकड़ों पटरी के दुकानदार उपस्थित रहे

Next Story