नोएडा

नोएडा डीएम ने रचा इतिहास पैरा ओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल

नोएडा डीएम ने रचा इतिहास पैरा ओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल
x

दिल्ली। गौतम बुद्ध नगर जिले के डीएम सुहास एल.वाई. रविवार को टोक्यो पैरालंपिक ) में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल4 के फाइनल मुकाबले में सुहास एलवाई को फ्रांस के लुकास माजुर के खिलाफ 21-15, 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.

साल 2007 बैच के आइएएस सुहास एल.वाई. प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ साथ खेल में भी दिलचस्पी रखते हैं. वे बैडमिंटन के तेज-तर्रार खिलाड़ी हैं और कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का झंडा बुलंद कर चुके हैं. साल 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के मेंस सिंगल में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.

टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एल.वाई. के प्रदर्शन पर उनके परिवार ने बहुत खुशी जताई है. उनकी पत्नी ऋतु सुहास ने कहा, 'देश के लिए पैरालंपिक में खेलना उनका सपना था. इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी के कीमती 6 वर्ष समर्पित कर दिए. जब वे पैरालंपिक में जा रहे थे तो मैंने उन्हें यही कहा था कि नतीजे की चिंता किए बिना वे बस अपना बेस्ट गेम खेलें और उन्होंने वही किया.'


Next Story