नोएडा

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते नोएडा डीएम ने जारी किये दिशा निर्देश

Shiv Kumar Mishra
24 March 2021 2:27 PM IST
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते नोएडा डीएम ने जारी किये दिशा निर्देश
x

नोएडा के जिला अधिकारी के द्वारा प्रेस वार्ता करके करोना को लेकर जिले में दिशा निर्देश जारी कर दिए गये है. नये निर्देशों के तहत अब नोएडा शहर में सार्वजनिक कार्यक्रम को करने के लिए पुलिस और लोकल अधिकारी से ऑनलाइन परमिशन लेनी पड़ेगी.

डीएम सुहास एलवाई के द्वारा बताया गया कि नोएडा जिले में रेंडम रैपिड टेस्ट किए जाएंगे. रैंडम रैपिड टेस्ट मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, बॉर्डर के क्षेत्र पर की जाएगी. ताकि कोरोना के बढ़ते स्वरूप को रोका जा सके.

उन्होंने कहा है कि साथ ही नोएडा के अस्पतालों को कोरोना महामारी के लिए तैयार किया गया है. अभी हाल फिलहाल में जिम्स और कोविड-19 अस्पताल सुचारू रूप से चल रहे हैं.

नोएडा के डीएम सुहास एलवाई के द्वारा शहर के निवासियों से अपील की गई थी सभी लोग मास्क का प्रयोग करें तथा को कोरोना माहामारी से बचाव करें. आपके सहयोग से इस बड़ी समस्या से ननिजात पाई जा सकती है.

Next Story